रामदास आठवले बोले- मैंने एक स्लोगन दिया 'गो कोरोना गो', आज पूरी दुनिया में हो रहा है इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्होंने जो स्लोगन गो कोरोना गो का दिया था वो आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आए थे. उनके इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आई थी. हालांकि अब रामदास अठावले का कहना है कि उनका स्लोगन आज पूरे विश्व में लोग कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ''20 फरवरी को जब कोरोना वायरस को लेकर इतनी गंभीर स्थिति नहीं थी तब मैंने एक स्लोगन दिया 'गो कोरोना गो'. उस वक्त लोगों ने कहा क्या इस स्लोगन से कोरोना भाग जाएगा. अब हम इस स्लोगन को पूरे विश्व में देख रहे हैं.''
On 20th February, when the #COVID19 situation was not as bad in India, I gave the slogan of 'go corona, corona go'. At that time people were saying, will this make corona go away? Now we are seeing this slogan all across the world: Union Minister Ramdas Athawale (5.04.20) pic.twitter.com/jZOeR59wPA
— ANI (@ANI) April 6, 2020
क्या था रामदास अठावले के वीडियो में
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आए. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के इस वीडियों का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया और जब रामदास आठवले से उनके इस वीडियों के बारे में पूछा गया कि वो गो कोरोना गो का नारा क्यों लगा रहे थे, तो उन्होंने कहा उनकी इच्छा है कि इस देश से कोरोना वायरस भाग जाए.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के साथ गो कोरोना, गो कोरोना के नारे लगाए.