नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आए थे. उनके इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आई थी. हालांकि अब रामदास अठावले का कहना है कि उनका स्लोगन आज पूरे विश्व में लोग कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ''20 फरवरी को जब कोरोना वायरस को लेकर इतनी गंभीर स्थिति नहीं थी तब मैंने एक स्लोगन दिया 'गो कोरोना गो'. उस वक्त लोगों ने कहा क्या इस स्लोगन से कोरोना भाग जाएगा. अब हम इस स्लोगन को पूरे विश्व में देख रहे हैं.''
क्या था रामदास अठावले के वीडियो में
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आए. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के इस वीडियों का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया और जब रामदास आठवले से उनके इस वीडियों के बारे में पूछा गया कि वो गो कोरोना गो का नारा क्यों लगा रहे थे, तो उन्होंने कहा उनकी इच्छा है कि इस देश से कोरोना वायरस भाग जाए.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के साथ गो कोरोना, गो कोरोना के नारे लगाए.