Ramdas Athawale Speech In Rajya Sabha: केंद्रीय राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने गुरुवार (27 जुलाई) को उच्च सदन में सिनेमैटाग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 पर अपने भाषण के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर शायराना अंदाज में तंज कसा. इस दौरान उनकी हर बात पर सदन में पर ठहाके लगते रहे.


केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने राज्यसभा में कहा, ''2024 में I.N.D.I.A (विपक्षी गठबंधन) की रात होगी काली, इसलिए मैं अनुराग ठाकुर को देता हूं इस बिल के लिए ताली.''


रामदास अठावले ने मल्लिकार्जुन खरगे को बताया विलेन


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) प्रमुख रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खलनायक करार दिया. उन्होंने कहा, ''सिनेमा में अच्छा परिवर्तन करने का आ गया है यहां बिल लेकिन हमारे मल्लिकार्जुन खरगे जो इस हाउस के विलेन हैं, वो यहां नहीं हैं, इसलिए मुझे हो रहा है फील.''


'...कांग्रेस का सामना करने के लिए फिर जल्द ही वापस आता हूं'


अपने भाषण में शायराना अंदाज जारी रखते हुए अठावले ने कहा, ''सिनेमा परिवर्तन के विधेयक के लिए मैं अनुराग ठाकुर जी को बधाई देता हूं और हाउस में हंगामा करने वालों का मैं बदला लेता हूं. ये बिल पास हुआ है, ये बताने के लिए मैं मुंबई जाता हूं और कांग्रेस का सामना करने के लिए फिर जल्द ही वापस आता हूं.''


रामदास अठावले का वीडियो



राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक हुआ पारित 


बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक पारित हो गया. इस विधेयक का उद्देश्य फिल्म उद्योग में पायरेसी पर अंकुश लगाने के लिए सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन करना है. गुरुवार (27 जुलाई) को विपक्ष की मौजूदगी के बिना सदन मे विधेयक पर दो घंटे से ज्यादा समय चर्चा हुई और इसके बाद यह पारित हुआ. 


यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में होने वाली बैठक की तारीख तय, संयोजक पद पर हो सकता है फैसला