Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल जारी है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार (23 सितंबर) को निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाती है.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''ये साबित करता है कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं ने जिस तरीके के दावे नई संसद को लेकर किए थे उसके पीछे की असलियत पता चल गई.''
लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी?
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसमें लिखा कि संसद के इतिहास में कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया. ये सब स्पीकर की मौजदूगी में किया गया.
दानिश अली ने भी लिखा लेटर
बीएसपी नेता दानिश अली भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिख चुके हैं. उन्होंने इसमें मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि वो बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं.
क्या मामला है?
संसद में चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर चर्चा चल रही थी. इसमें हिस्सा लेते हुए रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. हालांकि बिधूड़ी के शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पूरे मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के सदन से निलंबन सहित कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- सांसद रमेश बिधूड़ी के बदले सुर से आया सियासी बवंडर, नोटिस जारी, विपक्ष को मिला एजेंडा, निशाने पर BJP