Mob Lynching: बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ लोकसभा में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब देश की संसद में मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी.


उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी कई सालों से सांसद हैं. उन्होंने जब भी संसद में बोलने का समय मांगा, उन्हें दिया गया. संसद में हर किसी को बोलने का अधिकार मिलता है, लेकिन किसी को मौका नहीं मिलता या किसी की लिंचिंग कर दी जाएगी, राजनीति करना बंद करें.'


संसद में हुई वर्बल लिंचिंग :दानिश अली
बीएसपी सांसद दानिश अली ने रविवार (24 सितंबर) को रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों पर कहा कि संसद में उनके साथ वर्बल लिंचिंग की गई और अब सड़क मॉब लिंचिंग की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद से ही उनके फोन पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. 


रमेश बिधूड़ी पर जमकर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में रमेश बिधूड़ी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'भारत की संसद में एक बीजेपी का सांसद एक मुस्लिम एमपी को गाली देता है. लोग कह रहे हैं कि ऐसा कुछ भी संसद में नहीं बोलना चाहिए था. उनकी जुबान खराब थी. ये तो अवाम का नुमाइंदा है, उन्होंने ही इसे वोट दिया.'


ओवैसी ने नसीर-जुनैद हत्याकांड और नूंह में लोगों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं छोटा था तो आरएसएस के लोगों की रैली मेरे घर के सामने कब्रिस्तान या पाकिस्तान के नारे लगाते थे. मैंने ये सुना, अब मेरा बेटा वो नारे सुन रहा है.'


हिटलर की हुकूमत का किया जिक्र
उन्होंने कहा, 'हिटलर की हुकूमत में लिखा जाता था कि यहूदियों से दूर रहो. उसमें से यहूदी शब्द निकाल कर मुसलमान लिख दो उस पर.' उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नारे पर भी सवाल खड़े किए.


एआईएमआईएम सांसद ने कहा, 'पीएम मोदी को अपने सांसद के बयान को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और तुर्की के राष्ट्रपति को भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि जुनैद-नसीर मारे गए, तीन लोगों की रेल में नाम पूछकर गोली मार दी गई, देश के पीएम कुछ नहीं बोले.'


बदल गया देश का माहौल- ओवैसी
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'इस देश में ऐसा माहौल बन गया है कि नफरत करो और राज करो. नफरत करो और सत्ता हासिल करो. इस्लाम को गाली दो, चुनाव जीत जाओ. इस्लाम को गाली दो और पीएम-सीएम बन जाओ.' उन्होंने कहा कि इस नफरत की आग में सब जल जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


ड्रग डीलर के घर रेड डालने पहुंची थी पुलिस, अचानक कुत्तों ने कर दिया खाकी वर्दी वालों पर हमला, दी गई थी स्पेशल ट्रेनिंग