Ramesh Bidhuri Remark: बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिधूड़ी के बयान के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने सदन में मौजूद बीजेपी के अन्य सांसदों पर सवाल खड़े किए हैं. 


कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार (23 सितंबर) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "रमेश बिधूड़ी ने संसद में जो कहा, उससे संसद की गरिमा तार-तार हो गई, लेकिन दुख की बात ये है कि रमेश बिधूड़ी आपत्तिजनक बातें कहते रहे और दो पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद ऐसे हंसते रहे जैसे उन्होंने कोई मजाक किया हो." 


रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन ने खुद को किया अलग


रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में दानिश अली पर टिप्पणी की थी. इस दौरान हर्ष र्धन और रविशंकर प्रसाद उनके पास बैठे हंसते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि, रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन ने रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है. 


"शोर के कारण पूरी बात नहीं सुन पाए"


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह किसी भी अशोभनीय टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. वहीं हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि इस विवाद में कुछ लोगों ने उनका नाम घसीटा है. उन्होंने दावा किया कि उस समय सदन में ज्यादा शोर के कारण वे ठीक से पूरी बात नहीं सुन सके थे. 


स्पीकर ओम बिरला को लेकर क्या कहा?


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "सबसे बड़ी परीक्षा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की थी. विपक्षी सदस्य अगर गहरी सांस भी लेते हैं तो निलंबित हो जाते हैं और यहां एक सांसद ने नफरत भरा भाषण दिया और उन्हें केवल थोड़ी डांट पड़ी." 


बीजेपी ने दिया कारण बताओ नोटिस


दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लोकसभा स्पीकर ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी कि अगर आगे कभी इस तरह का व्यवहार किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. 


ये भी पढ़ें- 


निज्जर ने भारत में आतंकी हमलों के लिए की फंडिंग, कनाडा में कैंप लगाकर देता था हथियार चलाने की ट्रेनिंग, ISI को लेकर भी बड़ा खुलासा