Ramesh Bidhuri Video: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली ने मंगलवार (26 सितंबर) को सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर उनके खिलाफ झूठा नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया. दानिश अली ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि उनके खिलाफ एक झूठा मामला बनाने की पुरजोर कोशिश हो रही है.
दानिश अली के खिलाफ बीजेपी के कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले की पूरी जांच करने का अनुरोध किया था. पत्र में मांग की गई है कि बीएसपी सांसद के बयानों की भी जांच हो. पत्र में दावा किया गया है कि दानिश अली के आपत्तिजनक बयान की वजह से रमेश बिधूड़ी भड़के थे.
'मैंने नहीं बोला, एक भी गलत शब्द'
बीजेपी सांसदों की ओर से लगाए गए इन आरोपों के जवाब में बीएसपी सांसद दानिश अली ने एक्स पर अपना 34 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि अभद्र भाषा और भड़काने की भरपूर कोशिशों के बावजूद मैंने एक गलत शब्द नहीं कहा, जो लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को नुकसान पहुंचाए.
उन्होंने कहा कि यहां तक कि रमेश बिधूड़ी ने जो बातें मेरे और मेरे समाज के लिए कहीं, मैंने उन्हें भी नहीं दोहराया. बीएसपी सांसद ने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी मेरे खिलाफ एक झूठा नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
'ऐसा कहने की इजाजत कैसे दी जा सकती है?'
दानिश अली की ओर से शेयर की गई वीडियो क्लिप में वो कहते नजर आते हैं कि इस संसद में ऐसी बातें कहने की इन्हें कैसे अनुमति दी जा सकती है. बीएसपी सांसद आगे कहते हैं कि उन्हें (रमेश बिधूड़ी) को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. ये क्या है?
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर सियासत में बवाल मच गया है. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दानिश अली से मुलाकात करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:
'आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में...', UNGA में एस जयशंकर ने चीन को लताड़ा, कनाडा विवाद की तरफ भी इशारा