(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दानिश अली पर विवादित बयान मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी, क्या कुछ बोले?
Ramesh Bidhuri Remarks: रमेश बिधूड़ी बीएसपी के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए.
Ramesh Bidhuri Remarks: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मंगलवार (10 अक्टूबर) को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों को हवाले से बताया कि बिधूड़ी ने कहा कि वो कुछ अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.
बिधूड़ी 23 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. बीजेपी ने गुर्जर समुदाय से आने वाले बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है. टोंक में विधानसभा की चार सीटें हैं.
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति से बिधूड़ी ने कहा, ''उन्हें टोंक जिले में 11 अक्टूबर तक रहना है. वो इस कारण यहां पर ही है.'' बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति पूरे मामले में अपनी अगली बैठक के बारे में जल्द फैसला करेगी.
दानिश अली ने लिखा था लेटर
लोकसभा में 21 सितंबर को चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने को कहा था.
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार, डीएमके की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने ये ही मांग दोहराई थी.
बीजेपी ने किया था ये दावा
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने भी ओम बिरला को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि पहले दानिश अली ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. दोनों नेताओं को मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था.
इसके बाद ओम बिरला ने दोनों ही मामलों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था.
इनपुट भाषा से भी.