Ramesh Biduri Remark on Priyanka Gandhi: बीजेपी नेता और दिल्ली में कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं. रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है.


दरअसल दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कहते हैं, "लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा." इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी महिला विरोधी है. 


रमेश बिधूड़ी ने सफाई में क्या कहा?


रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है. मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं."






रमेश बिधूड़ी ने कहा, "प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है? कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए. वहां पर तुलना की गई है. पवन खेड़ा जी ने जो PM के पिता जी के बारे में जो टिप्पणी की उसके लिए माफी मांगे. जिस प्रकार की भाषा का उपयोग ये करेंगे, ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा. पहले जिसने गलती की वे माफी मांगेगा. नेहरू परिवार ने देश को 70 साल में बर्बाद किया है. उस परिवार से देश नफरत करता है. उस परिवार ने देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया है. कांगेस माफी मांगे, कांग्रेस लालू से माफी मंगवाए. हेमा मालिमी महिला नहीं है और ये खानदान वाले हैं."


विवादों से पहले भी रहा है नाता


रमेश बिधूड़ी का विवादित बयानों से पहले भी रिश्ता रहा है. साल 2023 के सितंबर में रमेश बिधूड़ी सांसद थे. तब उन्होंने संसद में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की थी जिसे संसद की कार्रवाई से हटाया गया. ये इतना विवादित बयान था कि तब बीजेपी के कई नेता ने इसपर अफसोस जाहिर किया था. बीजेपी ने तब रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.


इससे पहले साल 2017 में बिधूड़ी ने सोनिया गांधी के इतालवी मूल के होने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने तब मथुरा में एक जनसभा के दौरान कहा, "इटली में ऐसे संस्कार होते होंगे कि शादी के पांच-सात महीने बाद पोता या पोती भी आ जाए, भारतीय संस्कृति में ऐसे संस्कार नहीं हैं." ये बयान उन्होंने तब दिया था जब कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी सरकार के 2.5 का कार्यकाल पूरा होने पर कहा गया था कि सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया था.


ये भी पढ़ें:


फुलवारी शरीफ पीएफआई केस में NIA ने दुबई से लौटे 18वें आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार