नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके अभिवावकों क को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेईई के रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है और छात्रों को जल्द उनका परिणाम बताया जाएगा. बता दें कि 1 से 6 सितंबर के बीच देश भर में जेईई की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''सरकार पर भरोसा रखने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद. परिणाम घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.''
COVID-19 महामारी के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ 8 लाख से अधिक छात्रों के लिए JEE मेन 2020 परीक्षा का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने राष्ट्रीय प्रवेश एजेंसी (एनटीए) और अधिकारियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सुरक्षित संचालन करने के लिए धन्यवाद दिया.
शिक्षा मंत्री ने लिखा, ''सभी राज्य सरकारों और उनके अधिकारियों, ईमानदारी से इन परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए एनडीए के शहर संयोजकों, पर्यवेक्षकों, और परीक्षा पदाधिकारियों के पूरे समुदाय को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद.''
जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2020 का परिणाम 11 सितंबर को घोषित किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद, आवश्यक कटऑफ अंकों को पूरा करने वाले उम्मीदवार IIIs में प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे. एनटीए ने JEE Main 2020 आंसर शीट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 10 सितंबर तक अपनी आधिकारिक आंसर शीट को चुनौती दे सकते हैं.