नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार के बीच अब मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफे की खबरें सामने आने लगी हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निशंक ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है. 


बता दें कि कुछ दिन पहले कोरोना के चलते निशंक एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई थी और उन्हें करीब 15 दिन तक आईसीयू में भी रहना पड़ा था. कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं और सिलेबस को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 


निशंक 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे . ठीक होने के बाद उन्हें दोबारा जून में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) में भर्ती होना पड़ा था .


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने साल 2019 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था . उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब आज शाम छह बजे मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार होने वाला है . 


शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र के अकोला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले धोत्रे संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे थे.