Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Case: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च, 2024 को हुए बलास्‍ट मामले में फरार चल रहे दो आरोप‍ियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को पश्‍च‍िम बंगाल के कोलकाता से धरदबोच ल‍िया है. एनआईए के हत्‍थे चढ़े दोनों फरार आरोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी के बाद राजनीत‍ि भी तेज हो गई है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. 


कर्नाटक प्रदेश बीजेपी ने इस मामले को लेकर स‍िद्धारमैया की अगुवाई वाली सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा है. पार्टी की ओर से सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कांग्रेस को आरोप‍ियों का 'बड़ा भाई' करार द‍िया है. साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया क‍ि मौजूदा कांग्रेस सरकार कथ‍ित तौर पर टीपू सुल्‍तान की प्रशंसक हैं. 


आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कर्नाटक में इस सरकार ने सत्ता संभाली है तब से सूबे में कथ‍ित तौर पर आतंकवाद‍ियों को खुली छूट म‍िल गई है. बीजेपी ने 'एक्स' पर शेयर की पोस्ट में आरोपियों को कथ‍ित तौर पर 'कांग्रेस का भाई' भी करार दिया गया.  


आतंक को बढ़ावा देने के लगाए गंभीर आरोप  


भगवा पार्टी ने मुख्‍यमंत्री स‍िद्धारमैया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कथ‍ित तौर पर आतंक को बढ़ावा देने की नीत‍ियों को सरल बना रही है ज‍िससे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को कर्नाटक में अपनी जड़ों को मजबूत करने में पूरी मदद म‍िल रही है.  


कर्नाटक बीजेपी ने 'एक्स' पर यह भी ल‍िखा क‍ि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार की एकमात्र गारंटी समृद्ध कर्नाटक को कथि‍त तौर पर आतंकी केंद्र में बदलने की पूरी की है.


एनआईए ने घोष‍ित क‍िया था दोनों पर 10-10 लाख का ईनाम 


रामेश्वरम कैफे बलास्‍ट मामले की जांच में जुटी राष्‍ट्रीय एजेंसी एनआईए की ओर से ज‍िन दो आरोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी कोलकाता से की है उनमें मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.  


बता दें, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले के दोनों संद‍िग्‍ध आरोप‍ियों की अलग-अलग हुल‍िया से जुड़ी फोटोज को गत 29 मार्च, 2024 को NIA की ओर से  जारी क‍िया गया था.  एनआईए ने अपने सोशल मीड‍िया हैंडल 'एक्‍स' पर दो अलग-अलग पोस्‍ट शेयर की थीं. इन दोनों फरार संद‍िग्‍धों पर एनआईए ने 10-10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: इस राज्य ने वोटिंग वाले दिन प्राइवेट सेक्टर के लिए भी किया छुट्टी का ऐलान