NIA Raids: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 जगह रेड, 2 डॉक्टर और हेडमास्टर से भी पूछताछ
NIA Raid in Bengaluru Bomb Blast case: जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने कर्नाटक राज्य के प्रैक्टिसिंग डॉक्टर जाफर इकबाल और नयन सादिक के घर पर भी रेड डाली और काफी देर तक पूछताछ की.
![NIA Raids: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 जगह रेड, 2 डॉक्टर और हेडमास्टर से भी पूछताछ Rameshwaram Cafe Blast Case National Investigation Agency conducted a raid in 11 locations NIA Raids: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 जगह रेड, 2 डॉक्टर और हेडमास्टर से भी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/db26e5750c540b7077e3d0ac91dd17861716274927052858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIA Raid News: बैंगलोर रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (21 मई 2024) सुबह बैंगलुरू और कोयंबटूर समेत करीब 11 लोकेशन पर रेड डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने कुमारस्वामी लेआउट और बनशंकरी में छापेमारी की. जांच एजेंसी ने कथित तौर पर जाफर इकबाल और नयन सादिक नाम के डॉक्टरों के कोयंबटूर स्थित दो घरों पर छापा मारा है. इस मामले में ब्लास्ट को अंजाम देने वाले दो आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हो चुके हैं.
इन दोनों से पूछताछ के बाद कई और नाम सामने आए थे. पुलिस इन लोगों के यहीं दबिश दे रही है. कर्नाटक राज्य के प्रैक्टिसिंग डॉक्टर जाफर इकबाल और नयन सादिक साईंबाबा कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में काम करते हैं. आज सुबह एनआईए के अधिकारियों ने इन प्रशिक्षु डॉक्टरों के घर जाकर तलाशी ली. एक घंटे की तलाशी के बाद अधिकारी चले गए.
अनंतपुर में भी पहुंची एनआईए की टीम
वहीं दूसरी तरफ एनआईए की टीम अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में भी पहुंची. यहां छापेमारी का रिटायर्ड हेडमास्टर अब्दुल का घर था, जिनके बारे में कहा गया था कि इनके आतंकवादियों से संबंध हैं. छापेमारी के दौरान एनआईए अधिकारियों ने अब्दुल के नागुला बावी स्थित आवास की तलाशी ली. अब्दुल के बेटे, जो कथित तौर पर बैंगलुरु में रह रहे थे और कुछ समय से नहीं देखे गए थे, उनसे भी उनके पिता की गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही थी. एनआईए अधिकारी कथित तौर पर परिवार के कनेक्शन और आतंकवादी गतिविधियों में किसी भी संभावित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं.
1 मार्च को हुआ था धमाका, 10 हुए थे घायल
बता दें कि 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे के ब्रुकफील्ड आउटलेट पर लो इंटेनसिटी का धमाका हुआ था. इस धमाके में कई ग्राहक और होटल कर्मचारी घायल हो गए थे. कुल 10 लोगों के घायल होने की सूचना तब मिली थी. इस मामले में एनआईए की टीम ने कोलकाता से दो लोगों को अरेस्ट किया था.
ये भी पढ़ें
Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, 31 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)