Rameshwaram cafe blast Case Latest News: कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के तार दिसंबर में NIA की ओर से पर्दाफाश किए गए बेल्लारी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं. 18 दिसंबर 2023 को NIA ने 4 राज्यों महाराष्ट्र के अमरावती, पुणे और मुंबई, झारखंड के जमशेदपुर, दिल्ली सहित बेल्लारी और बंगलोर में छापेमारी की थी. तब एनआईए ने 8 ISIS संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, इनके पास से विस्फोटक बरामद हुआ था.
इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में जिस संदिग्ध को पकड़ा है, वह ब्लास्ट से दो दिन पहले बुधवार को बेल्लारी के बस स्टैंड पर दिखाई दिया था. NIA की टीम वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. संदिग्ध को अलग-अलग बसों में यात्रा करते पता गया है. संदिग्ध तुमकुर और आंध्र प्रदेश के मंत्र्यालयम्म और कोस्टल कर्नाटक के गोकर्णा की बसों में भी यात्रा करते पाया गया है.
पिछली कार्रवाई में इन्हें किया था अरेस्ट
बता दें कि 18 दिसंबर 2023 को छापेमारी में एनआईए ने मिनाज उर्फ मोहम्मद सुलेमान और सैयद समीर को बल्लारी से, अनस इकबाल शेख को मुंबई से, मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीउल्लाह उर्फ सामी, मोहम्मद मुजम्मिल को बेंगलुरु से, शायान रहमान उर्फ हुसैन को दिल्ली से और मोहम्मद शाहबाज उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डु को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था.
NIA ने रखा है 10 लाख रुपये का इनाम
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था. इसमें 10 लोग मारे गए थे. इस मामले की जांच NIA कर रही है. इससे पहले कैफे में ब्लास्ट का फुटेज सामने आया था. इसमें देखा जा सकता था कि एक शख्स ने रवा इडली ऑर्डर की थी. इसके बाद वह काउंटर के पास अपना बैग रखकर बिना ऑर्डर लिए वहां से चला गया. कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में शख्स को तेजी से भागते हुए देखा गया था. फुटेज में दिख रहा था कि शख्स ने टोपी लगा रखी थी और उसके हाथ में बैग था. उसने मास्क और चश्मा पहने हुए था.
शख्स की सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बावजूद अभी तक सुरक्षा एजेंसियां आरोपी तक नहीं पहुंच पाई हैं. ऐसे में NIA ने अब 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. आरोपी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एनआईए इस मामले में टेरर एंगल की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें