नई दिल्ली: एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है.


गुरमेहर की एक पोस्ट के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. गुरमेहर को एबीवीपी के खिलाफ पोस्ट लिखने के बाद रेप की धमकी भी मिली थी.



सोशल मीडिया पर गुरमेहर ने क्या लिखा था ?


रामजस कॉलेज में विवाद के बाद गुलमेहर ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था, ‘’मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है.’’ #StudentAgainstABVP.


गुरमेहर की इसी पोस्ट के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जाने लगी. इतना ही नहीं गुरमेहर पर हमला बोलने के लिए उनका एक पुराना वीडियो भी सामने लाया गया, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था,  ‘’मेरे पापा को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है.’’


गुरमेहर की इस पोस्ट के बाद उसे देशद्रोही करार दिया जाने लगा और फेसबुक पर बलात्कार तक की धमकी दी गई. गुरमेहर हर हमले का जवाब देती रही, लेकिन उसका हौसला तब जवाब दे गया जब बड़ी हस्तियां भी इस विवाद में कूद पड़ीं.


देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने के लिए मची इस होड़ के बीच दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली शहीद की बेटी दिल्ली छोड़कर जा चुकी है. सवाल ये है कि गुरमेहर की गलती क्या थी ? क्या ये गलती थी कि उसने पाकिस्तान के साथ शांति की बात की थी.


क्या है रामजस कॉलेज विवाद ?


डीयू के रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाने से जुड़ा है. देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर के साथ ही कन्हैया कुमार और अनिर्बान पिछले साल जेल गए थे. एबीवीपी के विरोध के बाद सेमिनार तो रद्द कर दिया गया लेकिन एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन आमने-सामने आ गए थे. बाद में एबीवीपी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि वामपंथी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे.