कांग्रेस की रैली के लिए रामलीला मैदान तैयार, ध्यान खींच रहा राहुल गांधी का विशाल कटआउट
कांग्रेस पार्टी की शनिवार को दिल्ली में बड़ी रैली होने वाली है. रैली में कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को अनेक मुद्दों पर घेरेगी. रैली के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.
नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्या जैसे मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के मकसद से शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की "भारत बचाओ रैली" की तैयारी पूरी हो चुकी है. कांग्रेस का दावा है कि देश भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रामलीला मैदान में इकट्ठे होंगे. हालांकि मौसम का बिगड़ा मिजाज कांग्रेस की रैली में आने वाली भीड़ को प्रभावित कर सकता है.
दोपहर 11 बजे के करीब ये रैली शुरू होगी जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे. रैली का मुख्य मुद्दा आर्थिक मंदी है लेकिन देखना होगा कि क्या नेता नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी अपनी बात रखते हैं?
कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता बैठेंगे. वहीं मुख्य मंच के दाएं और बाएं बने मंच पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य, मुख्यमंत्री, पार्टी महासचिव, प्रभारी समेत दूसरे महत्वपूर्ण नेता बैठेंगे.
कार्यक्रम के लिए बने मंच पर किसी भी नेता की तस्वीर नहीं है. लेकिन रामलीला मैदान में राहुल गांधी का विशाल कटआउट लगा है. इसके अलावा सोनिया, राहुल और प्रियंका का एक साथ छोटा कटआउट अलग से भी लगा है. लेकिन राहुल का विशाल कटआउट ध्यान खींचता है और संदेश भी देता है कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी में उनका कद क्या है?
हालांकि रैली का फोकस मंदी को लेकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर है लेकिन इसमें "राहुल वापस लाओ अभियान" की झलक भी साफ तौर पर नजर आएगी. रैली में जहां कांगेस नेता मोदी सरकार पर हमले करेंगे वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग में नारे लगाएंगे.
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश, पाक, अफगानिस्तान से आए नागरिकों के लिए वीज़ा दंड में भी है मज़हब की लकीर
PM मोदी का कानपुर दौरा कल, 3 CM के साथ बैठकों के बाद स्टीमर से करेंगे गंगा का निरीक्षण