Lav Kush Ramlila: दशहरे (Dussehra) के मौके पर रामलीला (Ramlila) समिति दवारा आयोजित दिल्ली की प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला (Lav Kush Ramlila) में केंद्रीय पर्यावरण राज्य मेंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ऋषि विश्वामित्र की भूमिका निभा रहे हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल (Brijesh Goyal) वानर सेना के नेता अंगद की भूमिका निभा रहे हैं. अंगद वहीं किरदार है जिसने राम को सीता को खोजने और रावण से लड़ने में मदद की थी. 


दरअसल, रामलीला में कई राजनेता भाग ले रहे हैं और अलग-अलग किरदार निभाकर अपने अभिनय से लोगों को आश्चर्य कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह (Faggan Singh) से लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) तक इसमें शामिल हैं. बता दें, रामलीला का ये कार्यक्रम 26 सितंबर से शुरू हुआ है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा.


 मनोज तिवारी ने भी लव कुछ रामलीला में लिया भाग


लव कुश रामलीला में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) भजन गाते हुए दिखाई दिए. वहीं उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर अवतार सिंह (Avatar Singh) ने कुंभकर्ण की भूमिका निभाई. बीजेपी अध्यक्ष गुप्ता ने भगवान विष्णु का रोल निभाया. इसी कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी दिखाई दिए. मनोज तिवारी महाकाव्य रामायण में एक वो किरदार निभा रहे हैं जिसने वनवास के दौरान राम, सीता और लक्ष्मण को गंगा पार करने में मदद की थी. इसके अलावा, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने निषाद राजा गुहा का किरदार निभाया जो राम के करीबी दोस्त थे.


यह भी पढ़ें.


‘बीजेपी की ओर से काम कर रहे प्रशांत किशोर, हमें उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं’- JDU का बड़ा हमला


Amit Shah In Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो