Rampur Landslide: रामपुर में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, मलबे में दबने से एक की मौत, 4 घायल
Rampur Landslide: रामपुर में लैंडस्लाइड के चलते एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत एक बच्चा घायल हो गया.
Rampur Landslide: रामपुर (Rampur) में लैंडस्लाइड (Landslide) के चलते मलबे की चपेट में पांच लोग आ गए जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत एक बच्चा घायल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है. रामपुर उप मंडल के अंतर्गत पंचायत किन्नू के रुनपू गांव के साथ मशनू किन्नू के बीच पैदल चलने वाले रास्ते में लैंडस्लाइड हो गया. मृतक महिला की पहचान अनीता देवी (Anita Devi) पत्नी महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) गांव रुनपू उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है.
जबकि अंकिता पत्नी देवराज गांव रुनपू डॉ. किन्नू तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 22 वर्ष, कायरव पुत्र देवराज उम्र 3 वर्ष, सतनी देवी पत्नी रूप सिंह गांव रूनपू उम्र 72 वर्ष, व 4 काल दासी पत्नी सुनील कुमार गांव रुनपू उम्र 47 वर्ष इस हादसे में घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए सराहन व खनेरी अस्पताल लाया गया है. काल दासी को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: One woman dead, four including 3 women & one child injured after a landslide was reported in Runpu village of Rampur today pic.twitter.com/AlrokWVWhr
— ANI (@ANI) August 12, 2022
मलबे में दबी गाड़ियां
दरअसल, बुधवार रात भारी बारिश होने के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. रामपुर के नेशनल हाईवे-पांच पर इंदिरा मार्केट के पास सड़क पर भारी मलबे के नीच कुछ गांड़ियां आ दबी. मलबे के कारण के चलते वाहनों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, मार्ग पर आवाजाही जारी रही. वहीं, रामपुर के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में लैंडस्लाइड की घटना देखने को मिली जिसके चलते स्कूल पर खतरा बढ़ गया है. वहीं, लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर वाहनों को मलबे से निकाला गया.
यह भी पढ़ें.
Bihar: तेजस्वी के बिहार में 10 लाख रोजगार के वादे पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा