नई दिल्लीः केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अभी उन्हें लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि रामविलास पासवान की सेहत को लेकर हाल-फिलहाल में ऐसी कोई खबरें नहीं थीं कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है और आज ये खबर अचानक आई है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
मोदी सरकार SPG अधिनियम में करेगी बदलाव, गांधी परिवार के विदेश दौरे पर भी मौजूद रहेंगे सुरक्षाकर्मी
रामविलास पासवान राज्यसभा सांसद हैं और उनके बेटे चिराग पासवान बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद हैं.
रामविलास पासवान पिछले 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुके हैं और उनमें से नौ जीत चुके हैं. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि इस बार सत्रहवीं लोकसभा में उन्होंने मोदी सरकार में एक बार फिर से उपभोक्ता मामलों के मंत्री पद की शपथ ली. रामविलास पासवान के पास छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी है.
राजनाथ सिंह फ्रांस के लिए रवाना, लड़ाकू विमान राफेल के हैंडिंग ओवर सेरेमनी में लेंगे हिस्सा