Rana Gurmit Singh Sodhi In BJP: चुनावी राज्य पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी की सरकार में खेल मंत्री रहे राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का बीजेपी में शामिल होना प्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी मोदी सरकार के मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मौके पर जल शक्ति मंत्री और पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए इसकी वजह उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में अंदरुनी कलह बताई. गुरुहरसहाई से विधायक सोढ़ी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में खेल मंत्री थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और नवंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी.
पार्टी छोड़ने की बताई वजह
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांध को लिखे अपने पत्र में सोढ़ी ने कहा कि वह, ''पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह से बहुत आहत हैं.'' उन्होंने कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही राज्य एवं सरकार के लिए ''गंभीर परेशानियां'' खड़ी कर रहा है. सोढ़ी ने पत्र में कहा, ''वर्तमान स्थिति से दुखी होकर, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.''
बता दें कि राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके है. वह साल 2002 , 2007 , 2012 , 2017 में विधायक रह चुके हैं. सोढ़ी मौजूदा वक्त में गुरु हर सहाय हल्के से विधायक हैं. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी गुरूहरसहाय हल्के में रहते है पर इनका प्रभाव गुरुहरसहाय, फिरोजपुर शहर, फिरोजपुर रूरल, जलालाबाद, फाजिल्का और मुक्तसर सीटो पर भी देखने को मिलता है.