Prophet Muhammad Row: रांची हिंसा में उपद्रवियों से प्रशासन वसूलेगा रकम, DC ने क्षतिग्रस्त मकानों-वाहनों की मांगी डिटेल
Loss in Violence: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में रांची पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन उपद्रवियों की डिटेल मांगी है जिन्होंने हिंसा में नुकसान पहुंचाया है. नुकसान की भरपाई की जाएगी
Ranchi Violence: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी के बाद शुक्रवार को रांची में हुई हिंसा (Ranchi Violence) के मामले में पुलिस प्रशासन (Police Administraion) सख्त दिखाई दे रहा है. मामले में उपायुक्त छवि रंजन (DC Chavi Ranjan) ने कहा है कि नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के उप नगर आयुक्त को आदेश दिया है कि मकानों (Houses), वाहनों (Vehicles) की डिटेल निकालकर नुकसान की डिटेल (Loss Detail) निकालकर उन्हें दी जाए. रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन उपद्रवियों से रकम वसूल (Recovery) करेगा.
शुक्रवार को मेन रोड में हिंसा के दौरान कई मकानों, वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया था. रांची जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. रांची के डीसी छवि रंजन ने रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त को इस मामले को लेकर आदेश दिया है. उन्होंने उप नगर आयुक्त को कहा है कि मकानों, वाहनों की डिटेल निकालकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर मुझे दें.
नुकसान की भरपाई उपद्रवी करेंगे
डीसी छवि रंजन के आदेश के मुताबिक रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन उपद्रवियों से रकम वसूलेगा. उन्होंने आदेश दिया कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार की जाए ताकि उन्हें नुकसान की भरपाई मिल सके. छवि रंजन ने कहा है कि नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी उपद्रवी को बक्शा नहीं जायेगा.
इस्लाम जिंदाबाद, नुपूर शर्मा मुर्दाबाद के लगे नारे
शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद मेन रोड पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किय़ा था. इन लोगों ने इस्लाम जिंदाबाद, नुपूर शर्मा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. ये लोग नुपूर शर्मा ने जो पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी उसके खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारी पत्थर चलाने लगे. संकट मोचक मंदिर, आस पास की दुकानों, गाड़ियों, पुलिस पर पत्थर फेंके गए हैं. पुलिस हालात को काबू में करने के लिये फायरिंग करनी लगी. इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी है. यहां के 12 थाना क्षत्रों में धारा 144 लागू है.
5 अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए
वहीं अभी तक के अनुसंधान में कुल 28 व्यक्तियों को डिटेन किया गया है जिसमें से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कुल 7 नामजद अभियुक्त जख्मी (Injured) हैं जिनका इलाज चल रहा है. बाकी अभियुक्तों से पूछताछ कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. पहले 6 अभियुक्तों का इलाज (Treatment) होने की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद मास (Mohammad Mass), उम्र 27 साल को भी जोड़ा गया है जिसका इलाज (Treatment) चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: पाकिस्तान में रची गई थी पैगंबर मोहम्मद विवाद को लेकर हिंसा की साजिश, रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा