Ranchi (Jharkhand) Election Result: रांची सीट पर BJP के सीपी सिंह जीते, JMM की महुआ माझी को हराया
Ranchi Election Result: रांची जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव से जुड़े चुनाव से जुड़े ताज़ा समाचार यहां पढ़ें.
Ranchi Election Result: रांची सीट के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी ने जीत हासिल की है. रांची ज़िले में तामार, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके और मंदार विधानसभा सीटें आती है जहां चुनाव दो चरणों में 7 और 12 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहां 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय हासिल की थी तो वहीं आजसू पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की थी.
तामार विधानसभा सीट: इस बार के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकास कुमार मुंडू ने आजसु के राम दुर्लव सिंह मुंडा को 30971 वोटों से हरा दिया. इस सीट पर दूसरे चरण में को 7 दिसंबर को हुआ था. 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी के विकास कुमार मुंडा ने जीत दर्ज की थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के गोपाल कृष्ण ने जीत दर्ज की थी.
सिल्ली विधानसभा चुनाव: सिल्ली विधानसभा सीट रांची जिले के अंदर आता है. इस बार आजसु पार्टी के उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सीमा देवी को 20195 वोटों के अंतर से हरा दिया. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित कुमार ने जीत दर्ज की थी.
खिजरी विधानसभा क्षेत्र: इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश कछप ने बीजेपी के उम्मीदवार राम कुमार पाहन को 5469 वोटों से हरा दिया. खिजरी सीट पर 12 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामकुमार ने जीत दर्ज की थी.
रांची विधानसभा क्षेत्र: इस सीट पर भी 12 दिसंबर को ही वोटिंग हुई थी. इस सीट के नतीजे में बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महुआ माझी को 5904 के वोटों के अंतर से हरा दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी चंद्रेश्वर ने ही जीत दर्ज की थी.
हटिया विधानसभा: बीजेपी के नवीन जायसवाल ने इस सीट पर कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव को 16264 वोटों के अंतर से हरा दिया. 2014 के विधानसभा चुनाव में नवीन जायसवाल ने झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
कांके विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सम्मारी लाल ने कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा को 22540 वोटों से हराया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीतू चरण राम ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र ने जीत दर्ज की थी.
मंदार विधानसभा: रांची जिले के अंदर 7 विधानसभा सीटें आती हैं, मंदार विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है. इस बार के चुनाव नतीजों में झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार बंधु टिर्की ने बीजेपी के उम्मीदवार देव कुमार धन को 23127 वोटों के अंतर से हराया. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में गंगोत्री कुजूर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के बतौर चुनाव जीता थआ. 2009 के विधानसभा चुनाव में बंधु टिर्की ने जीत दर्ज की थी.
यह भी देखें