(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लालू यादव का किया गया ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी और डेंटल टेस्ट, दो की रिपोर्ट है नॉर्मल
आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मंगलवार को इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और डेंटल टेस्ट किया गया. रिम्स रांची के मेडिसिन्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ विद्यापति ने इसकी जानकारी दी.
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा का सामना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मंगलवार को इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और डेंटल टेस्ट किया गया. रिम्स रांची के मेडिसिन्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ विद्यापति ने इसकी जानकारी दी.
डॉ विद्यापति ने कहा, 'लालू प्रसाद यादव का इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और डेंटल टेस्ट किया गया है. ईसीजी और इको रिपोर्ट नॉर्मल है. दांत में कुछ दिक्कतें हैं, जिसका इलाज किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को डा. विद्यापति ने बताया था कि सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव तनाव में हैं. उन्होंने तनाव में दिख रहे लालू यादव को शांत चित्त रहने की सलाह दी और उनके साथ सभी डॉक्टरों ने उन्हें ढांढस भी बंधाया.
विद्दापति के मुताबिक, लालू यादव का शुगर लेवल पिछले कुछ दिनों में 240 से लेकर 160 तक रह रहा है. इसी तरह उनका ब्लड प्रेशर 130 से 160 तक रह रहा है. सोमवार को सुबह लालू का ब्लड प्रेशर 130 था और शुगर 70 था, जबकि दोपहर में उनका बीपी 160 तक पहुंच गया था और शुगर भी 240 तक पहुंच गया था. डॉ विद्दापति ने कहा कि लालू की किडनी चौथे स्टेज में काम कर रही है. जिसका मतलब है कि वह 20 फीसदी क्षमता से ही काम कर रही है.
लालू यादव को मिली है 5 साल की सजा
चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की अदालत ने सोमवार को पांच वर्ष के सश्रम कारावास और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में 39 अन्य अभियुक्तों को तीन वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक की कैद एवं एक लाख से दो करोड़ रुपये तक के जुर्माने की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें- Presidential Election: यूपी चुनाव के बाद BJP से अलग हो सकते हैं नीतीश कुमार, जल्द ले सकते हैं फैसला- सूत्र
अमित शाह सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे, बोले- इन लोगों ने धारा 370 हटाने का किया था विरोध