Ranchi Violence Alert: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में पिछले शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब ताजा जानकारी के मुताबिक आज जुमे की नमाज के बाद उपद्रवी एक बार फिर हिंसा फैलाने की फिराक में हैं. 


जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है. बताया जा रहा है, जिहाद, माफिया 786 नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बने है जिसके जरिए भड़काऊ पोस्ट किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया है कि अराजक तत्व एक बार फिर हिंसा फैला सकते हैं. लिहाजा पुलिस ऐसे संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप पर पैनी नजर रख रही है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


CCTV के जरिए रखी जा रही नजर


जुमे को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की 3 कंपनी तैनात की गई है. 2 हजार 500 अतिरिक्त सशत्र बल मुस्तैद किए गए हैं. CCTV, वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए भीड़ पर नजर रखी जा रही है. धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग की गई. पुलिस की पूरी कोशिश है कि अराजकतत्व अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके.


हिंसा में 2 लोगों की हुई थी मौत


गौरतलब है कि, निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एवं निष्कासित मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल की पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के विरोध में 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन में 2 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं, रांची में अब भी मेन रोड और आसपास के 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है.


यह भी पढ़ें.


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


Agnipath Protest: बिहार में ट्रेनों में लगाई आग तो ग्वालियर में कोच तोड़े, पलवल में कई पुलिसकर्मी जख्मी | 'अग्निपथ' के विरोध की 10 बड़ी बातें