'मोदी सरकार में महंगाई महीने दर महीने, नया रिकॉर्ड बना रही', कांग्रेस का केंद्र पर तंज
सुरजेवाला ने लिखा है कि मोदी सरकार में महंगाई महीने दर महीने, साल दर साल नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. 'थोक महंगाई दर' जो फरवरी 2022 में 13.11% थी, अब मार्च 2022 में 14.55% है.
महंगाई को लेकर केंद्र पर हमलावर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
सुरजेवाला ने लिखा है कि मोदी सरकार में महंगाई महीने दर महीने, साल दर साल नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. सुरजेवाला के ट्वीट के मुताबिक 'थोक महंगाई दर' जो फरवरी 2022 में 13.11% थी, अब मार्च 2022 में 14.55% है. जबकि मार्च 2021 में WPI 7.89% थी. साल भर में ही महंगाई दर लगभग दोगुनी? सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा मोदी जी FuelLooT से लगी महंगाई की आग कब बुझेगी?
A “New Record” of Inflation every month…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 18, 2022
Wholesale Price Inflation (WPI) is at a new high of 14.55% in March compared to 13.11% in Feb.
TV & Media friends only interested in Hindu-Muslim as People’s budget bleeds ! pic.twitter.com/5aFwNKz0Hq
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय को चुकानी पड़ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सच्ची संस्कृति अलग-अलग समुदायों के बीच एकजुटता का संदेश देती है लेकिन आरएसएस की नफरत की राजनीति की वजह से इसकी कीमत हर भारतीय को चुकानी पड़ी है.
नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा- राहुल
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्विट किया कि बीजेपी-आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है. भारत की सच्ची संस्कृति साझा उत्सव, समुदाय और एकजुट रहने की है. आइए इसे संरक्षित करने का संकल्प लें.
ये भी पढ़ें-
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फिर पथराव, मौके पर RAF तैनात, पुलिस ने कहा- ये मामूली घटना