Congress On PM Modi Statement: कांग्रेस ने भगवान हनुमान की तुलना हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल से करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भगवान हनुमान पवित्रता, श्रद्धा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता, सेवा और बलिदान के प्रतीक हैं. किसी व्यक्ति या संगठन की तुलना उनसे करना भगवान हनुमान का अपमान है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी हनुमान जी के लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने नफरत फैलाने वाले बजरंग दल और अन्य संगठनों पर निर्णायक कार्रवाई का आश्वासन देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी. इस दौरान पीएम ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि पहले इन्होंने (कांग्रेस) भगवान राम को कैद में रखा और अब बजरंग दल को बैन करने की मांग करके भगवान हनुमान को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है.
सुरजेवाला ने बताया भगवान हनुमान का अपमान
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है और इसे भगवान हनुमान का अपमान बताया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'बेशक, ये झूठी अफवाह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, स्वयंभू चाणक्य के कारखाने में बनाई गई थी, लेकिन लाखों हनुमान भक्त पूरी ताकत के साथ इसका मुकाबला करेंगे.' सुरजेवाला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी कंपनी कर्नाटक में '40 फीसदी' घोटाले वाली बीजेपी सरकार के बारे में कुछ बोलने से बच रही है.
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर चुनाव का ध्रुवीकरण करने के लिए बेकार के बहाने ढूंढ ने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लिए हर चुनाव भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और नफरत के माहौल के बुनियादी मुद्दों का जवाब देने के बजाय धर्म के आधार पर समाज को बांटने का मौका है.
'भगवान हनुमान के लाखों भक्तों से माफी मांगें'
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इस मामले पर पीएम मोदी को घेरा. खेड़ा ने कहा, 'प्रधानमंत्री की हिम्मत कैसे हुई कि ध्रुव सक्सेना के बजरंग दल की तुलना भगवान बजरंग बली से करें? मिस्टर मोदी, कृपया भगवान हनुमान के लाखों भक्तों से माफी मांगें.'
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ पर हाईकोर्ट का निर्देश- मामले में सख्त एक्शन ले प्रशासन