जयपुर: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य सभी लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे.


जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार राजस्थान में स्थिर है, कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.''


सुरजेवाला ने कहा, ''बीजेपी कितने भी षडयंत्र करे, मोदी सरकार कितने भी प्रपंच रचे, बीजेपी कितने भी हथकंडे अपनाये, ईडी, सीबीआई और आईटी कितनी भी छापेमारी करे वे चुनी हुई सरकार को नहीं गिरा पायेंगे. ये राजस्थान की जनता का जनमत है.''


कांग्रेस को राजस्थान की जनता ने चुना है- सुरजेवाला


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों की ओर इशारा करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ''कभी कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजातांत्रिक प्रणाली में स्वाभाविक है. लेकिन वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना अनुचित है, गैर वाजिब है.''


उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की चुनी हुई सरकार राजस्थान की जनता की सेवा के लिये है. और अगर कोई मदभेद है तो कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के सब दरवाजे सभी के लिये सदैव खुले थे, रहेंगे.' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'परिवार का हल परिवार में ही निकलेगा और यदि आप परिवार से टूटकर कहीं जायेंगे तो परिवार को भी नुकसान होगा और आपको भी नुकसान होगा. हमारे साथी बुद्धिमान है और मुझे विश्वास है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.''


सचिन पायलट से कांग्रेस ने पिछले 48 घंटों में कई बार बात की- सुरेजवाला


पार्टी नेतृत्व की पायलट के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में सचिन पायलट से कांग्रेस नेतृत्व ने अनेक बार वार्तालाप और चर्चा की है. कांग्रेस के संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस कार्यसमिति के कई वरिष्ठ सदस्यों से और कांग्रेस नेतृत्व से उपमुख्यमंत्री पायलट से कई बार मौजूदा राजनैतिक परिस्थिति पर चर्चा भी की है.


सुरजेवाला के अनुसार, 'और कहा गया है कि खुलेमन से अगर कोई आपका मतभेद है तो आप आकर उसे पार्टी की फोरम पर रख सकते है. कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका निदान, हल नहीं निकाला जा सकता. पार्टी फोरम पर वो अपनी बात रखें हम खुले मन से उसका हल निकालने को तैयार है.'


आयकर विभाग ने राज्य में एक दो जगह छापेमारी किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी के तीन अग्रिम विभाग (फ्रंटल ओर्गेनाइजेशन) है. एक आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई. जब भी प्रजातंत्र की हत्या मोदी और बीजेपी को करनी होती है तो बीजेपी के ये तीन अग्रिम विभाग सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते है.'


यह भी पढ़ें.


भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, पीएम मोदी से बातचीत के बाद सुंदर पिचाई ने की घोषणा


शरद पवार का बड़ा बयान- शिवसेना को बीजेपी से दूर रखने के लिए 2014 में दिया था समर्थन