नई दिल्ली: जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है देश की राजनीति विकास और सुशासन के मुद्दे की पटरी से उतर कर धर्म और जाति की सड़क पर आ गई है. बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने अब खुद ब्राह्मण कार्ड खेला है. हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ब्राह्मण सम्मेलन में हिस्सा लिया. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है. इतना ही नहीं सुरजेवाला ने ब्राह्मणों के लिए आरक्षण की बात भी कही.


कांग्रेस के खून में ब्राह्मण का डीएनए: सुरजेवाला
ब्राह्मण सम्मेलन के मंच से सुरजेवाला ने कहा, ''मेरे एक सहयोगी ने पूछा कि राहुल गांधी की तस्वीर, तिरंगे और कांग्रेस पार्टी के झंडे के साथ ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन क्यों किया जा रहा है? मैंने कहा कि एक दिन मैं इस बात जवाब मंच से दूंगा. दोस्त! कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जिसके खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है.''


सरकार बनी तो ब्राह्मण विकास बोर्ड भी बनेगा: सुरजेवाला
सुरजेवाला ने ब्राह्मण समाज का वोट मांगा और एलान कर दिया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ब्राह्मण विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद ब्राह्मणों को आरक्षण दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हरियाण में बीजेपी को सत्ता तक रामविलास शर्मा ने पहुचाया. लेकिन मोदी जी ने उन्हें मुख्य्मंत्री न बनाकर अपने सखा मनोहर लाल खट्टर को मुख्य्मंत्री बनाया जिन्हें ठीक से गाड़ी भी चलाने नहीं आती है. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ब्राह्मणों का अपमान किया है. एसएस बोर्ड के एग्जाम में ब्राह्मणों को अपमानित करने वाले सवाल पूछे जाते हैं और दोषियों को सजा देने के बजाये लीपापोती की जाती है.