कांग्रेस अध्यक्षः रात को फिर होगी CWC की बैठक, राहुल गांधी को मनाने की नाकाम कोशिश के बाद दूसरे नामों पर विचार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि आप अगले चार घंटे और सोच लीजिए. आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कर रहे हैं?
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई और राहुल गांधी को फिर से मनाने की कोशिश हुई. लेकिन राहुल गांधी ने साफ-साफ इनकार कर दिया. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया.
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से बाहर निकलने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि अध्यक्ष तय करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया शुरू हुई है. मैं और राहुल इसका हिस्सा नहीं हो सकते. मेरा नाम बैठक के लिए गलती से शामिल हो गया था. दरअसल, इस्तीफा देते समय राहुल गांधी ने स्पष्ट किया था कि गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बनेगा और वह इसके चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल से की अपील कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CWC की बैठक में राहुल गांधी से कहा कि आप अगले चार घंटे और सोच लीजिए. आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कर रहे हैं? जिसपर राहुल गांधी ने कहा, ''आप लोगों को लगता मैं भाग रहा हूं ऐसा नहीं है. नया अध्यक्ष बनने के बाद मैं जनता के बीच में ज़्यादा समय दूंगा.'' चर्चा मे कई नेताओं ने कहा, ''अगर नया अध्यक्ष बनता है तो एक कमेटी बननी चाहिए जिसमें राहुल गांधी को भी रखा जाए और उनकी भूमिका रहे.''
CWC की बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''सभी नेताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया लेकिन राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया. देश भर से आए नेताओं से बात करने के लिए आम राय बनाने के लिए पांच समूह बनाए गए हैं जो बात कर रहे हैं. 8 बजे तक ये रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 8 बजे फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी.'' अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''हम साढ़े आठ बजे नए पार्टी अध्यक्ष के नाम के साथ फिर मिलेंगे.''
Adhir Ranjan Chaudhary after Congress Working Committee(CWC) meeting ends: We will meet again at 8.30 pm, it(name of new party chief) is expected to be finalized by 9 pm today itself pic.twitter.com/HC05bFke5v
— ANI (@ANI) August 10, 2019
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेता शामिल हुए. पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है.
वैसे, अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कई नेता प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था, हालांकि गांधी अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा.
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहते हुए भी वह पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे. उनके समर्थन में बहुत सारे नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था. गांधी के इस्तीफे के बाद से अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नये अध्यक्ष को चुनने के लिए कई दौर की बैठकें हुईं, लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पायी.