नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर बिना नाम लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने 'ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन' की तरफ से जारी की गई एक डिफॉल्टर लिस्ट को शेयर किया है, जिसमें देश के 17 बैंकों में डिफॉल्टर ग्राहक और उनके द्वारा लिए गए लोन की राशी लिखी गई है. इस ट्वीट के साथ सुरजेवाला ने लिखा है- देश के “पैसे की लूट” की असली कहानी!


दो हजार 426 डिफॉल्टर्स पर बैंकों का एक लाख 47 हजार 350 करोड़ बकाया


सुरजेवाला की तरफ से ट्वीट की गई लिस्ट के मुताबिक,  कुल मिलाकर 17 बैंकों से दो हजार 426 लोगों ने एक लाख 47 हजार 350 करोड़ का लोन ले रखा है और खुद को दिवालिया साबित कर दिया है.





यहां देखें 17 बैंकों की लिस्ट-




  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 685 लोगों ने करीब 43,887 करोड़ का लोन ले रखा है.

  • पंजाब नेशनल बैंक - 325 लोगों पर 22.370 करोड़

  • बैंक ऑफ बड़ौदा- 355 लोगों पर 14,661 करोड़

  • बैंक ऑफ इंडिया- 184 लोगों पर 11,250 करोड़

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 69 लोगों पर 9,663 करोड़

  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया- 128 लोगों पर 7,028 करोड़

  • यूको बैंक- 87 लोगों पर- 6,813 करोड़

  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स-138 लोगों पर 6,549 करोड़

  • कैनरा बैंक- 96 लोगों पर 5,276 करोड़

  • आंध्रा बैंक-84 लोगों पर 5,165 करोड़

  • इलाहाबाद बैंक-57 लोगों पर 4,339 करोड़

  • इंडियन ओवरसीज बैंक-49 लोगों पर3,188 करोड़

  • कॉर्पोरेशन बैंक-58 लोगों पर2,450 करोड़

  • इंडियन बैंक-27 लोगों पर 1,613 करोड़

  • सिंडिकेट बैंक-36 लोगों पर 1,438 करोड़

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 42 लोगों पर 1,405 करोड़

  • पंजाब एंड सिंध बैंक- 6 लोगों पर 255 करोड़


सुरजेवाला के इस ट्वीट का मतलब क्या है?


दरअसल रणदीप सुरजेवाला अपने इस ट्वीट में मोदी सरकार को बैंकों की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मोदी सरकार के दौरान विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे बड़े कारोबारी देश के बड़े बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर देश से फरार हो गए. पिछले साल सामने आए पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले की वजह से भी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.


यह भी पढ़ें-


राम मंदिर भूमि पूजन में आएंगे देश के अलग-अलग तीर्थों के पुरोहित, पीएम मोदी तांबे का एक कलश स्थापित करेंगे


राजस्थान ऑडियो टेप मामला: कांग्रेस ने मांगा गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा, पूछा- सरकार CBI की धमकी क्यों दे रही है