नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों का पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है इन आरोपों पर आज कांग्रेस ने जवाब दिया है और बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के मंत्री प्रकाश जावडे़कर राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं और इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि बीजेपी पहले से ही कहती आ रही है कि कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हो रहे हैं और राहुल गांधी पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर राहुल गांधी के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने साफ कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. बीजेपी और उसके अनभिज्ञ मंत्रियों के बयान देश को भ्रमित कर रहे है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने सुबह ही अपने बयान में साफ कहा है कि कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. जो हिंसा हो रही है पाकिस्तान उसका जनक है. राहुल गांधी जी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान समेत किसी देश को हमारे बीच आने का अधिकार नही है. कैसे आतंकवादी पाकिस्तान में पनप रहे हैं, पाकिस्तान उस पर भी जवाब दे और कांग्रेस की और से हम ये भी कहते हैं बलूचिस्तान में जो हो रहा है उसके बारे में विश्व को बताए. दुनिया में जितने आतंकवादी संगठन है उनका जनक पाकिस्तान है ये सब वहां की सरकार और फ़ौज की देखरेख में पनपते हैं. हम पाकिस्तान से कहना चाहते हैं कि बाज़ आ जाए और आज के बाद हमारे बीच में आने की हिमाक़त मत करना.
इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि आज संविधान पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति के मन में खेद का भाव है जो न्यायपालिका संविधान के पहरी बन कर रक्षा करते हैं और इसका आकलन सरकार को भी करना चाहिए.
दरअसल पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को लिखी है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. इसी को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. चिट्ठी में पाकिस्तान ने महबूबा मुफ्ती के ट्वीट को भी शामिल किया है.
हालांकि आज ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं. लेकिन मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल की कोई जगह नहीं है. राहुल गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. हिंसा है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसायी और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.''
वायनाड: राहुल गांधी को एक शख्स ने किया किस, ऐसा था कांग्रेस नेता का रिएक्शन
राष्ट्रीय महिला आयोग ने चिन्मयानंद मामले में स्वतः संज्ञान लेकर यूपी के डीजीपी को नोटिस भेजा
सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे सीताराम येचुरी