COVID-19 Testing At Airports: चीन में कोरोना (China Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार पॉजिटिव मामलों में इजाफ हो रहा है और आए दिन मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. चीन में हालातों को देख भारत सरकार भी अलर्ट पर है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत में कोविड को लेकर तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं. वहीं विदेश से आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग एयरपोर्ट पर जारी है, ताकि अगर कोई शख्स कोरोना संक्रमित हो तो उसे समय पर क्वारंटाइन किया जा सके.
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कोरोना की रैंडम सैंपलिंग को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर कोरोना की रैंडम जांच (Random Corona Test) शुरू हो गई है. एयरपोर्ट प्रबंधन भी सरकार के निर्देशों का पालन करते दिख रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, "विश्व स्तर पर कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड-19 परीक्षण शुरू हो गया है." बता दें कि मलेशिया के कुआलालंपुर की एक महिला कोलकाता एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 38 साल की महिला को बेलेघाटा आईडी में भर्ती कराया गया है.
चीन से आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव
वहीं, चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा एक 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद वह अपने घर पर क्वारंटाइन है. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. इसी के साथ कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी.
कल होगा मॉक ड्रिल
मंगलवार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों में 'मॉक ड्रिल' आयोजित किया जाएगा, ताकि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित की जा सके. इस अभ्यास में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, क्वारंटाइन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड के साथ ही डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकतम उपलब्धता जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते दिन एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. वहीं एक्टिव केस भी कम होकर 3,428 हो गए हैं. कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,77,302) पहुंच गई है. भारत में डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.05 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Telangana: हाई कोर्ट से तेलंगाना सरकार को झटका, BRS विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच CBI को सौंपी, SIT पर लगाई रोक