सांसद रंजीता रंजन ने लगाया फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप, कहा- खुद सीट पर नहीं बैठने दिया
![सांसद रंजीता रंजन ने लगाया फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप, कहा- खुद सीट पर नहीं बैठने दिया Ranjeet Ranjan Accuses Vistara Staff Of Misbehavior सांसद रंजीता रंजन ने लगाया फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप, कहा- खुद सीट पर नहीं बैठने दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/12215659/congress-mp-ranjeet-ranjan-rides-a-bike_88978c84-e52f-11e5-93e5-5c9d844984a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन और सांसद पप्पू यादव की पत्नी ने शुक्रवार को विस्तारा एयरलाइंस के स्टाफ सदस्य के ऊपर आरोप लगाया है. अपने आरोप में रंजीता के कहा कि उनके साथ एयरलाइंस में बदसलूकी की गई है. रंजीता ने आरोप लगाया कि उन्हें अपनी सीट बदलने के लिए मजबूर किया गया.
रंजीता रंजन ने कहा कि उन्हें एयर विस्तारा की एक एयरहोस्टेस की तरफ से एक अलग सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया गया, एयरहोस्टेस ने बताया कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है और वह इस तरह से सीट की अदला-बदली कर सकती हैं.
अपने साथ हुई इस बदसलूकी को लेकर सांसद रंजीता रंजन ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मिल कर इस बात की शिकायत भी की. हालांकि, विस्तारा एयरलाइंस ने उनके साथ हुए इस व्यवहार के लिए माफी ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)