रैनसमवेयर की चपेट में गुजरात पुलिस के 150 से अधिक कंप्यूटर
![रैनसमवेयर की चपेट में गुजरात पुलिस के 150 से अधिक कंप्यूटर Ransomware Attacks More Than 150 Computers Of Gujarat Police रैनसमवेयर की चपेट में गुजरात पुलिस के 150 से अधिक कंप्यूटर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/16142508/ransomware11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने बुधवार को कहा कि राज्यभर में विभिन्न पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कम्प्यूटर रैनसमवेयर ‘वन्नाक्राई’ से प्रभावित हुए हैं. गुजरात राज्य अपराध रिकॉर्डस ब्यूरो के एसपी अशोक यादव ने कहा, ‘‘राज्यभर में पुलिस थानों के करीब 150 कम्प्यूटर प्रभावित हुए हैं. हमने सुधारात्मक उपाय के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगायी है.’’
कोई डेटा की हानि नहीं, जांच में लगे 130 इंजीनियर: पुलिस
पुलिस ने कहा, ‘‘कोई डेटा की हानि नहीं हुई है लेकिन हमने तत्काल सिस्टम की जांच करने के लिए पुलिस थानों में 130 इंजीनियर लगाए हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रभावित कम्प्यूटर गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडब्ल्यूएएन) और बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और रैनसमवेयर को और फैलने से रोकने के लिए उन कम्प्यूटरों को अलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने एंटी वायरस और सिक्योरिटी पैचेस इन्सटॉल करना शुरू कर दिये हैं. हम कर्मियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)