नई दिल्ली : दुनियाभर में रैंसम मॉलवेयर के हमले के बाद अब भारत में भी इसका खतरा बना हुआ है. अलग-अलग विभाग और कार्यालय अपने-अपने कर्मचारियों को इससे बचने की हिदायत दे रहे हैं. इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी बैंकों को खास हिदायत जारी की है.


एटीएम नेटवर्क के साफ्टवेयर अपडेट हो चुके हैं उन्हें ही चालू किया जाए


आरबीआई ने साफ किया है कि जिन एटीएम नेटवर्क के साफ्टवेयर अपडेट हो चुके हैं उन्हें ही चालू किया जाए. दुनियाभर में 'वानाक्राई रैंसमवेयर' की वजह से दुनियाभर में हंगामा है. जिसमें हैक करने के बाद शिकार लोगों से 'बिटक्वाइन' के बदले फिरौती मांगी जा रही है.


एटीएम मशीनें इस मॉलवेयर की आसान शिकार बन सकती हैं


द इकोनामिक्स टाइम्स के अनुसार एटीएम मशीनें इस मॉलवेयर की आसान शिकार बन सकती हैं. क्योंकि, लगभग सभी विंडोज साफ्टवेयर पर ही चलती हैं. इसके साथ ही देशभर के कुल सवा दो लाख एटीएम में से 60 प्रतिशत एटीएम आउटडेटेड विंडोज एक्सपी पर चल रहे हैं.


ग्राहकों को डरने की जरूरत नहीं है


ऐसे में आरबीआई का कहना है कि बिना सॉफ्टवेयर अपडेट किए एटीएम चालू न किए जाए. इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि एटीएम में कोई डाटा नहीं होता है ऐसे में इसपर उतना खतरा नहीं है. ग्राहकों को डरने की जरूरत नहीं है.