मुम्बई : फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने मुम्बई पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए शिकायत की है कि अपने घरेलू नौकर से जुड़ी डिलीवरी संबंधी इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल की जा रही उनकी कार को मुम्बई पुलिस ने जब्त कर‌ लिया है. उन्होंने इस ट्वीट के जरिए पुलिस से यह सवाल भी पूछा है कि क्या बच्चे की डिलीवरी कोई इमरजेंसी नहीं है?


एबीपी न्यूज़ ने जब इस पूरे मामले को समझने के लिए रणवीर शौरी से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि कार की जब्ती के दौरान वे अपनी कार में नहीं, बल्कि अपने घर में थे. वहीं उन्हें मुम्बई के जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन में डेढ़ घंटे से बिठाया गया है.





रणवीर शौरी ने इस पूरे मसले पर गौर करते हुए हुए कहा, "मेरे घर में काम करने वाले नौकर की पत्नी को डिलीवरी के लिए तीन दिन पहले मैंने अपनी महिंद्रा एसयूवी दी थी. उसकी पत्नी को डिलीवरी के लिए मीरा रोड स्थित इंदिरा गांधी नामक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं तीन दिन बाद आज जब मेरा घरेलू नौकर उसी गाड़ी से वापस मेरे घर लौट रहा था, तो रास्ते में कार रोककर उसे जब्त कर लिया गया."





रणवीर ने कहा कि किसी की डिलीवरी को आपातकालीन समस्या समझा जाना चाहिए. रणवीर ने कहा,‌"मैंने इस नेक काम के लिए अपनी कार मुहैया कराई थी और मुझे यह मुसीबत झेलनी पड़ रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिसवालों को‌ मेरी यह बात समझ आ जाएगी और जल्द मुझे अपनी कार वापस मिल जाएगी."


यह भी पढ़ेंः

Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार

ईद के मौके पर मस्जिद खोलने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दखल देने से इंकार