नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब आते ही बीजेपी और कांग्रेस में जंग और तेज हो गई है. इस बार जंग का हथियार बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का एक गाना बना है. जिसके बोल हैं ‘आज़ादी’. कांग्रेस और बीजेपी ट्वीट करके इस गाने के सहारे एक-दूसरे से आजादी मांग रहे हैं.
कांग्रेस का वीडियो
दरअसल पहले कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और उनकी नीतियों से आजादी की बात कही गई. बता दें कि कांग्रेस ने इस वीडिया का शीर्षक 'डर के आगे आज़ादी' रखा है. देखिए ये वीडियो.
बीजेपी का वीडियो
कांग्रेस के जवाब में बीजेपी ने इसी गाने पर दूसरा वीडियो जारी किया. इसमें कांग्रेस से आजादी मांगी है. यूपीए सरकार के घोटालों की लिस्ट गिनायी गई है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा है, ''जब राहुल गांधी रात भर सोचते रहेंगे कि कल सुबह कौनसा नया झूठ बोलना है, हम आपको साल 2019 के लक्ष्य के साथ छोड़ जाते हैं.'' बता दें कि बीजेपी के इस वीडियो का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एक मीम शेयर करके रिप्लाई भी किया है. देखिए ये वीडियो.
हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं है कि दोनों पार्टियों को एक दूसरे से आजादी चाहिए या फिर दोनों पार्टियां जनता को गरीबी-बेरोज़गारी और इन जैसे तमाम मुद्दों से आजादी दिलाना चाहती हैं.
बता दें कि इस फिल्म में रणबीर सिंह, आलिया भट्ट और कलकि कोचलिन लिडिंग रोल में हैं. जोया अख्तर इस फिल्म की डायरेक्टर हैं. फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-
'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड