Crime News: दिल्ली सटे नोएडा की एक पॉश सोसायटी में रहने वाला रेप का आरोपी जनरल मैनेजर (GM) पुलिस के पहुंचने पर फरार हो गया. पुलिस से बचकर भाग रहे आरोपी को जब सोसायटी के गार्ड्स ने रोकने की कोशिश की तो उसने सिक्योरिटी इंचार्ज समेत कई गार्ड्स को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये घटना बीते मंगलवार शाम 6 बजे की है. नोएडा के सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के टॉवर डी के निवासी नीरज सिंह एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर (GM) जीएम के पद पर तैनात है. उसी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने नीरज के ऊपर कुछ महीने पहले दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश भी दी थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था.
बाद में पुलिस ने सोसाइटी के सिक्योरिटी स्टाफ को बोला था कि आरोपी के सोसाइटी में आते ही पुलिस को सूचना दी जाए. बीते मंगलवार को जब आरोपी सोसाइटी में आया तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना सेक्टर 113 की पुलिस टीम नीरज को गिरफ्तार करने के लिए सोसायटी पहुंची थी.
गलत नाम बताकर हुआ फरार
चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस जब आरोपी नीरज के घर पहुंची तब तक आरोपी अपनी कार में बैठ चुका था, पुलिस ने जब आरोपी से नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम भी गलत बताया, लेकिन पुलिस को जब आरोपी पर शक हुआ तो आरोपी को गाड़ी से उतरने को कहा गया. आरोपी ने सकपका कर तेज रफ्तार में गाड़ी गेट की ओर बढ़ा दी. तेज रफ्तार से आती गाड़ी को देख निकास द्वार पर खड़े सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी ने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश थी तो आरोपी ने उसे भी जोरदार टक्कर मार दी.
गनीमत ये रही कि गेट का एक हिस्सा बंद था, जिसकी वजह से गाड़ी गेट में फंस गई और सिक्योरिटी इंचार्ज को जमीन से उठने का मौका मिल गया. वरना गाड़ी की तेज रफ्तार से अशोक की जान भी जा सकती थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का मजबूत गेट टेढ़ा हो गया. अभी भी गेट पर आरोपी की सफेद गाड़ी के निशान मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: शराब पिलाकर पहले लूडो में हराए 60 लाख रुपये, फिर बंदूक की नोक पर की लूट, जानें क्या है पूरा मामला