बालात्कार के आरोप से घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी महाराष्ट्र DGP से रिपोर्ट
2013 के FIR के मुताबिक 5 सितंबर 2013 को झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए मौजूदा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स में मॉडल के साथ बलात्कार किया. FIR के मुताबिक सुरेश नागरे नामक व्यक्ति मॉडल को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पास होटल में लेकर गया था.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. हालांकि ये आरोप नया नहीं है बल्कि 7 साल पुराना है. दरअसल एक मॉडल ने 2013 में उस वक्त भी मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन के ऊपर आरोप लगाया था कि सुरेश नागरे नामक व्यक्ति की मदद से हेमन्त ने बिना मर्जी के उस के साथ संबंध बनाया था.
उस वक्त ये मामला कोर्ट में गया था लेकिन मॉडल केस आगे लड़ पाने में असमर्थता जताते हुए पीछे हट गई थी. 8 दिसंबर 2020 को मॉडल ने के बांद्रा के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को ईमेल के जरिये कहा था कि 2013 के रेप केस पर फिर से FIR चाहती हैं साथ ही अपनी सुरक्षा की भी मांग की है.
क्या है पूरा मामला? 2013 के FIR के मुताबिक 5 सितंबर 2013 को झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए मौजूदा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स में मॉडल के साथ बलात्कार किया. FIR के मुताबिक सुरेश नागरे नामक व्यक्ति मॉडल को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पास होटल में लेकर गया था.
मौजूदा स्थिति क्या है? उस वक्त मॉडल ने ये कहते हुए केस लड़ने में असमर्थता जताई थी कि शादी होने की वजह से और जगह बदलने की वजह से केस आगे नहीं लड़ पाएंगी. लेकिन 8 दिसंबर को भेजे गए ईमेल में कहा है कि पिछले 5-6 महीनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से दुबारा से इस केस को लड़ने की हिम्मत आई है साथ ही अपनी सुरक्षा की भी मांग की है.
हालांकि मौजूदा स्थिति में उसने मुंबई हाईकोर्ट से केस वापस लेने की बात कही है जिसपर हाईकोर्ट की तरफ से पूछा गया है कि आखिर दुबारा क्यों केस वापस लेना चाहती हैं? फिलहाल इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- पिता की तस्वीर पर गंदा कमेंट करने वाली महिला यूजर पर भड़कीं सोना महापात्रा, दिया ऐसा रिएक्शन तमाम विवादों के बीच इस मामले में उद्धव सरकार ने दिया कंगना रनौत का साथ, पढ़ें पूरी खबर