JNU Case Update: जेएनयू में छात्रा से रेप की कोशिश करने के आरोपी को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक 17 की रात को पीसीआर कॉल मिली कि जेएनयू की छात्रा से रेप की कोशिश की गई. आरोपी अक्षय(27) मुनिरका में किराये पर पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. मूल रूप से 24 परगना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. घटना वाली रात को अक्षय ने अपने मालिक के साथ ड्रिंक की और जेएनयू चला गया.  2011 में वह रेलवे टिकट बुक कराने का काम करता था. जेएनयू के चप्पे चप्पे से वो अच्छी तरह से वाकिफ था.


17 जनवरी की रात को 3 लड़कियों को इसने देखा. पीड़िता जॉगिंग कर रही थी, आरोपी ने स्कूटी से ईस्ट गेट तक उसका पीछा किया. लड़की ने विरोध किया, जिसमें उसे चोट भी लग गयी. लड़की ने पुलिस को कॉल की तो आरोपी ने उसका फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस के लिए जांच इसलिए चुनौती बनीं क्योंकि गाड़ी का नंबर नोट नहीं था. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी साफ नहीं थी.


डीसीपी के मुताबिक हमारी टीम 24 घंटे काम करती रही. 1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज से हमें क्लू मिला, आरोपी वेस्ट गेट से बाहर निकला, जहां से नेल्सन मंडेला रोड की तरफ वह मुड़ गया. पुलिस पिकेट को देखकर वो 3 मिनट तक रुका रहा. रिंग रोड की फुटेज भी चेक की और आखिर में आरोपी को मुनिरका से पकड़ लिया गया. वह स्कूटी से कहीं से आया था, तभी पुलिस टीम ने उसे घर में घुसते वक्त गिरफ्तार कर लिया. लड़की का मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया. वारदात वाले दिन उसने जो कपड़े पहने हुए थे वो भी बरामद कर लिये गए हैं.


ये भी पढ़ें- Republic Day Parade से झांकी हटाने को लेकर भड़कीं Mamata Banerjee, कहा- केंद्र ने Bengal के साथ किया अन्याय


ये भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: यूपी में कौन मारेगा बाजी, पूर्वांचल-बुंदेलखंड-अवध और पश्चिमी यूपी में किसका दबदबा? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े