तीन तलाक देने वालों पर दर्ज हो बलात्कार का मुकदमा: शिया वक्फ बोर्ड
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तीन तलाक देने वालों को तीन के बजाय 10 साल कैद का प्रावधान करने की मांग की थी.
![तीन तलाक देने वालों पर दर्ज हो बलात्कार का मुकदमा: शिया वक्फ बोर्ड Rape case should be lodged against those who give triple talaq: Shia Waqf Board तीन तलाक देने वालों पर दर्ज हो बलात्कार का मुकदमा: शिया वक्फ बोर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/29213610/wasim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने तीन तलाक देने वालों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की वकालत की है. रिजवी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि रिश्तेदारों और दोस्तों को दावत देकर ब्याही गयी औरत को अकेले में तीन तलाक के जरिए अंधकारमय भविष्य में धकेलना ‘साजिशन किया हुआ बलात्कार’ है. लिहाज़ा एक बार में तीन तलाक देने वालों के विरूद्ध धारा 376 (बलात्कार) के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
There should be a 10 year punishment for those who give instant #TripleTalaq: Wasim Rizvi, Shia Waqf Board (file pic) pic.twitter.com/GqGH26APLu
— ANI (@ANI) December 28, 2017
रिजवी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तीन तलाक देने वालों को तीन के बजाय 10 साल कैद का प्रावधान करने की मांग की थी. उन्होंने ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॅा बोर्ड को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दुनिया में ज़्यादातर मुल्कों में एक सांस में तीन बार तलाक देने की प्रथा को खत्म किया जा चुका है. अगर वक्त रहते बोर्ड ने मुस्लिम महिलाओं के साथ तीन तलाक के जरिए हो रहे जुल्म का एहसास करते हुए इस प्रथा को समाप्त कर दिया होता तो, आज इस पर कानून बनाने के हालात पैदा नहीं होते.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)