बलात्कार के दोषी राम रहीम का शक्ति प्रदर्शन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुरुक्षेत्र के अनुयायियों को संदेश
Ram Rahim Rally: राम रहीम बागपत आश्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने अनुयायियों को संदेश देंगे. कार्यक्रम के दौरान आश्रम में किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Dera Sacha Sauda Programme: जेल से पैरोल मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. रेप और मर्डर को दोषी राम रहीम बागपत आश्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने अनुयायियों को संदेश देंगे. कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर मेला ग्राउंड में कुरुक्षेत्र लोकसभा से हजारों की संख्या में संगत जुटनी शुरू हो रही है.
इस संगत की एक खास बात ये है कि कार्यक्रम के दौरान किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम के सोशल मीडिया पेज से लाइव होगा और वही लाइव पत्रकारों को दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ये चुनाव 3 नंवबर को होना है और इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है.
नतमस्तक हो रहे बीजेपी नेता
जब से बलात्कार और हत्या के दोषी बाबा राम रहीम पैरोल पर बाहर आए हैं तब से राजनीतिक माहौल गर्म है. बीजेपी नेता इस बाबा के सामने नतमस्तक हो रहे हैं. पहले बीजेपी की पूर्व मेयर और अब हरियाणा डिप्टी स्पीकर इस बाबा का आशीर्वाद लेते हुए दिखे हैं. डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें डेरा प्रमुख के सामने झुकते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्हें ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि जब प्रशासन विफल हो जाता है तब बाबाजी का आशीर्वाद काम आता है.
दो महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के दोषी राम रहीम
दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार और दो हत्याओं के मामले में अदालत ने दोषी करार दिया है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे हैं. हरियाणा में आगामी पंचायत चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में अपना परिचय देने वाले कई लोगों को राम रहीम के सत्संग के क्लिप में उनका आशीर्वाद लेते देखा गया. चुनाव से पहले पैरोल पर राम रहीम की रिहाई पर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने उसकी रिहाई को महज एक संयोग बताया है.
ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim Case: 'राम रहीम की पैरोल और आदमपुर चुनाव सिर्फ इत्तेफाक', कांग्रेस के आरोप पर जेल मंत्री का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

