मुंबई: मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़ित के बयान के आधार कालाचौकी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इन पांच आरोपियों में से 2 नाबालिग हैं.
कालाचौकी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक मामला 9 जनवरी को दर्ज किया गया, पीड़ित लड़की का अर्धनग्न वीडियो बना कर उसको ब्लेकमेल करके एक साल तक बलात्कार किया गया. पांचों आरोपी पीड़ित महिला के कॉलेज के दोस्त हैं. इस मामले में पीड़िता की एक सहेली भी आरोपी है जिसने आरोपियों की मदद की थी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 376,34 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इनमें से 2 नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.