Coronavirus: देश के इन छोटे राज्यों में अब तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, लगातार हो रही संक्रमितों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश के छोटे राज्यों में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब जैसे छोटे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बड़े राज्यों के बाद अब छोटे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. वहीं, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली जैसे छोटे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में हर दिन भारी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है.
कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में पिछले 40 दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कर्नाटक में हर दिन 400 से अधिक मौतें हो रही हैं, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हर दिन मरने वालों की संख्या लगभग 300 है. इसके अलावा, अभी कई ऐसे राज्य हैं जहां एक दिन में 100 से अधिक मौतें हो रही हैं. इन राज्यों में उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
इन राज्यों में भी बढ़ी दैनिक मौतों की संख्या
अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक उत्तराखंड में कोरोना से रोजाना मरनेवालों की संख्या कम थी लेकिन अब ऐसी संख्या 150 के पार पहुंच गई है. पिछले एक महीने में उत्तराखंड में 3,700 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. झारखंड में अब तक दर्ज की गई 70 फीसदी मौतें (3,853 में से 2,678) पिछले एक महीने में हुई हैं. बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों में पिछले महीने में आधे से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं.
इसे भी पढ़ें
हौसले को सलाम: अस्थमा के मरीज मंजूर खुद ऑक्सीजन लगाकर लोगों तक पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
Nepal Political Crisis: फिर से केपी शर्मा ओली को ही नेपाल के प्रधानमंत्री बनाने की हो रही तैयारी