'ये दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य', कंगना पर सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की नसीहत
Supriya Shrinate On Kangana Ranaut: अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये पोस्ट नहीं किया है.
Rashid Alvi On Supriya Shrinate: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में विवाद जारी है. इस बीच मंगलवार (26 मार्च, 2024) को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से दिए गए बयान को लेकर सरकार कार्रवाई करें.
राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''किसी महिला के बारे में ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. ऐसे में सरकार पता करें कि अपमानजनक टिप्पणी किसने की और उसके खिलाफ कार्रवाई करें.''
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार है. ऐसे में इसे जानना कोई मुश्किल काम नहीं है. दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. इसको लेकर श्रीनेत ने सफाई भी दी.
सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?
सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है. उनमें से किसी ने अनुचित पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया. जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ. ’’
मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी… pic.twitter.com/CFDNXuxmo2