Rashid Alvi On Supriya Shrinate: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में विवाद जारी है. इस बीच मंगलवार (26 मार्च, 2024) को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से दिए गए बयान को लेकर सरकार कार्रवाई करें. 


राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''किसी महिला के बारे में ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. ऐसे में सरकार पता करें कि अपमानजनक टिप्पणी किसने की और उसके खिलाफ कार्रवाई करें.''


उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार है. ऐसे में इसे जानना कोई मुश्किल काम नहीं है. दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. इसको लेकर श्रीनेत ने सफाई भी दी. 


सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा? 
सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है. उनमें से किसी ने अनुचित पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया. जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ. ’’











श्रीनेत ने आगे कहा, ''मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.''  इसको लेकर उन्होंने सफाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर वीडिया शेयर किया है. 





ये भी पढ़ें- कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा क्या किया पोस्ट, जो बाद में हटाना पड़ा, कहा- मेरा X हैंडल हुआ हैक; जानें- पूरा मामला