Rashtrapati Mughal Gardens Now Amrit Udyan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' करने का फैसला किया है. स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' के मौके पर राष्ट्रपति भवन ने इस फैसले का एलान किया है.


राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक, कल (29 जनवरी को) खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में मौजूद सभी उद्यानों का अवलोकन करेंगी. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में कुल 5 गार्डन या उद्यान हैं, जिनमें से एक मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. अब राष्ट्रपति ने इन पांचों उद्यानों का नाम 'अमृत उद्यान' करने का निर्णय लिया है. इन उद्यानों में 'हर्बल गार्डन', 'बोंजाई गार्डन', 'सेंटर लॉन', 'लांग गार्डन' और 'सर्कुलर गार्डन' शामिल हैं जो अब अमृत उद्यान के नाम से जाने जाएंगे.




आम लोगों को लिए इस दिन से खुलेगा अमृत उद्यान


इन सभी उद्यानों को आम लोगों के दर्शन के लिए 31 जनवरी से खोला जा रहा है. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में बताया गया है कि आम लोगों के लिए उद्यान को 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान हर सोमवार और 8 मार्च को होली के दिन उद्यान बंद रहेगा. उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों के घूमने के लिए खुला रहेगा.




इन लोगों के लिए अंतिम तिथि के बाद भी खुलेगा उद्यान


इस साल एक खास बात यह भी है कि 26 मार्च को आम लोगों के घूमने के लिए लिए उद्यान बंद होने के बाद, राष्ट्रपति भवन की तरफ से किसानों, जवानों , दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए इसे एक-एक दिन खोलने की विशेष व्यवस्था की गई है. अमृत उद्यान 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए, 30 मार्च को सेना, अर्धसैनिक और पुलिस के जवानों के लिए और 31 मार्च को महिलाओं के घूमने के लिए विशेष रूप से खोला जाएगा.




उद्यान घूमने के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन


उद्यान घूमने के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. हालांकि, राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. उद्यान में लोगों का प्रवेश गेट नंबर 35 से हो सकेगा.


यह भी पढ़ें- Beating Retreat: बीटिंग द रिट्रीट में होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, तीनों सेनाएं बजाएंगी शास्त्रीय धुन