नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केरल में अपने कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं को लेकर संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि संगठन इन हत्याओं की न्यायिक जांच कराने की मांग करता है. होसबोले ने आरोप लगाया कि सीपीएम से जुड़े लोगों ने आरएसएस, बीजेपी के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी हत्याएं की हैं.


केरल में हिंसा पर मौन क्यों: होसबले


होसबोले ने कहा कि कन्नूर में पिछले कुछ समय में 40 राजनीतिक हत्याएं हुई हैं, इनमें छह-सात मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं की भी हत्याएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारत में असहिष्णुता की बात को देश दुनिया में प्रचारित किया जाता है लेकिन केरल में हिंसा पर मौन क्यों ? हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं . कुछ समय पहले हमने देश के अलग-अलग जगहों पर अपना विरोध दर्ज कराया था. दिल्ली के जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन कर अपनी बात रखी थी.


निंदा करने से क्या मरे हुए लोग वापस आ जाएंगे: होसबले


संघ पदाधिकारी ने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि क्या इस हिंसा के तांडव को रोकने के लिए केरल सरकार कोई प्रमाणिक प्रयास करेगी. हम इन राजनीतिक हत्याओं की निंदा कर रहे हैं लेकिन निंदा करने से क्या मरे हुए लोग वापस आ जाएंगे? हम चाहते हैं कि स्पेशल कोर्ट के जरिए तुरंत इसकी पूरी जांच हो. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि केरल के लोग सीपीएम को बाहर कर देंगे.