बाढ़ के बाद केरल पर रैट फीवर का कहर, 14 दिन में 43 मौत के बाद अलर्ट जारी
इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, पेट दर्द, खुजली शामिल है. जानकारी के मुकताबिक किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को यह आसानी से निशाना बनाता है.
केरल: बाढ़ का प्रकोप झेल कर उभर रहे केरल के सामने नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है. केरल में खतरनाक बीमामी रैट वायरस ने दस्तक दी है. बीमारी कितनी खतकनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं अगस्त 20 से अब तक रैट फीवर के कारण 43 लोगों की जान जाने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक कल एक दिन में इस बीमारी ने 10 लोगों को लील लिया. केरल के कासरगोड को छोड़ अन्य 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, पेट दर्द, खुजली शामिल है. जानकारी के मुकताबिक किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को यह आसानी से निशाना बनाता है.
राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अस बाबत सभी ज़रूरी और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वाले लोगों से सरकार ने अपील की है कि वह ज्यादा सावधानी बरतें.
इसके साथ ही सफाई के काम में लगे लोगों से 'डॉक्सीसाइलिन' की खुराक लेने को कहा गया है. हालांकि सरकार ने हिदायत दते हुए खुद दवा लेने से मना किया. स्वास्थ्य केंद्रों और व सरकारी अस्पतालों में ज़रूरत से ज़्यादा दवाएं मौजूद हैं.