Ratan Tata Death Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death News Live: देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का बीती रात 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पतला में निधन हो गया. आज 10 अक्टूबर को उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी तादात में लोग पहुंचे.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्यदूत माइक हैंकी ने कहा, "अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मैं यहां आया हूं. एक व्यक्ति के रूप में, एक इंसान के रूप में, अर्थशास्त्र और समाज और परोपकार के क्षेत्र में एक नेता के रूप में रतन टाटा के संबंधों को देखकर आप उनके असाधारण प्रभाव को देख सकते हैं. शिक्षा से लेकर कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया जैसे प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालयों से उनके संबंध विभिन्न पीढ़ियों को प्रेरित करने की क्षमता बहुत कम ही सामने आती है. मैं उनसे मिला और हमने प्रौद्योगिकी के बारे में बात की. मैं इससे प्रेरित हुआ और मुझे लगता है कि यह एक बड़ी क्षति है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "रतन टाटा जन्मजात उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे और वे सही काम करते थे. उन्होंने कभी भी उद्योग में किसी तरह की धोखाधड़ी करने या किसी अन्य तरीके से पैसा कमाने की कोशिश नहीं की. वे हमेशा कहते हैं कि देश पहले आता है. जब मैं उद्योग मंत्री था, तब मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई, जब जापान के प्रधानमंत्री यहां आए थे, तब मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं."
टाटा समूह के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए. वर्ली के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, "रतन टाटा ने मुझे सिखाया कि लोगों की भलाई और सामाजिक कल्याण के लिए व्यवसाय कैसे चलाया जाता है. एक बार उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'बेटा, तुम हमेशा मौलिक होते हो.' कई साल पहले मुझे उनका आशीर्वाद मिला था. तब से मैं उन्हें सलाम करता हूं. कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता."
रतन टाटा के निधन पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा, "जब कोई महान व्यक्ति इस दुनिया से चला जाता है, तो स्वाभाविक रूप से हमें दुख होता है, लेकिन उन्होंने जो विरासत छोड़ी है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. हर किसी को इस दुनिया से जाना है, लेकिन लोग अपने काम के लिए जाने जाते हैं. हमें उनसे बेहतर इंसान कभी नहीं मिलेगा."
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "वे सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे. जब भी मैं उन्हें राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान आमंत्रित करता था, इतने प्रसिद्ध उद्योगपति होने के बावजूद, मैंने उनकी विनम्रता देखी कि वे कभी भी हमारे देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक नहीं लगते थे, वे एक देशभक्त, एक साधारण व्यक्ति लगते थे और हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करते थे. मैंने देखा कि उनकी सोच बहुत अच्छी थी. ज्यादातर उद्योगपति पैसे के लिए उद्योग लगाते हैं, लेकिन वे सभी से कहते थे कि अगर आप लोग उद्योग लगाना चाहते हैं, तो हमेशा राष्ट्रीय हित होना चाहिए. जब हम टाटा समूह के किसी भी उद्योग को देखेंगे, तो हमें उनमें सबसे ज्यादा राष्ट्रीय हित ही दिखेगा."
रतन टाटा का पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए.
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "रतन टाटा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लाखों भारतीयों में शामिल हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की. रतन टाटा जी को हमेशा देशभक्ति और अखंडता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा."
रतन टाटा के निधन पर ओलंपियन और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा, "मैं उनसे मार्च में मिला था, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन कल जब खबर मिली तो मुझे बहुत दुख हुआ. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और हमें उनसे जो कुछ भी सीखा है, उसका पालन करना होगा. मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करूंगा. वह खेलों के प्रति बहुत भावुक थे और कई खेल संघों से भी जुड़े थे."
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए उनका प्यारा कुत्ता भी पहुंचा. मुंबई के एनसीपीए लॉन के बाहर रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के एनसीपीए लॉन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट पर होगा।
उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के एनसीपीए लॉन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट पर होगा।
रतन टाटा के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मैं उनसे कई बार मिला था. देश में उनका अपना स्थान था. वह देश के उद्योग जगत के स्तंभ थे, उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना असंभव है."
गुजरात सरकार ने रतन टाटा के सम्मान में आज एक दिन का शोक घोषित किया है. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आज सरकार का कोई सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
रतन टाटा के निधन पर हीरो एंटरप्राइज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने कहा, "वे न केवल उद्योग के लिए बल्कि देश के लिए भी एक सच्चे नेता थे. वे एक अद्भुत इंसान थे, एक दूरदर्शी व्यक्ति जो उद्योग को भविष्य की ओर देखते थे. उन्होंने भारत में ऐसी कंपनियां बनाईं जो दुनिया के हर पहलू में वैश्विक थीं. उन्होंने यह सब बहुत विनम्रता के साथ किया."
रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "टाटा हमारे देश के नवरत्नों में से एक हैं. मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का सौभाग्य मिला. रतन टाटा बहुत ही सरल, साधारण और बहुत स्नेही व्यक्ति थे. उनके निधन से देश को क्षति हुई है. उनके विचार, सुझाव, मार्गदर्शन, निश्चित रूप से हम सभी के लिए, देश के नीति निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमें रतन टाटा जी की कमी जरूर खलेगी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रतन टाटा जी जिन मूल्यों और विचारों को लेकर चले, वे विचार हमारे देश के विकास में प्रासंगिक रहें."
झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट के एक कर्मचारी का कहना है कि हम बहुत दुखी हैं. वो (रतन टाटा) हमारे लिए भगवान की तरह थे. आजकल जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. जब वो 2012-14 में यहां आए थे, तो उन्होंने कहा था कि एक कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 10,000 रुपये से अधिक होना चाहिए. ये उनकी सोच थी. हम आज दुखी हैं. ये परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है. जब भी वो जमशेदपुर आते थे, हमारे बारे में जरूर बात करते थे. प्रबंधन को निर्देश देते थे.
अभिनेता आमिर खान और निर्देशक-पटकथा लेखक किरण राव ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश के लिए दुखद दिन है. देश के लिए रतन टाटा का योगदान अमूल्य है. हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि वे हमेशा देश के बारे में बात करते थे. उन्होंने भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है. एक उद्योगपति के रूप में, उनके पास एक महान दृष्टिकोण था. जब मैंने उनसे तिरुपति में एक कैंसर अस्पताल शुरू करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने ऐसा किया. हमने एक महान राजनेता खो दिया है लेकिन उनके विचार, विचारधारा हमेशा रहेगी.
रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "यह भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि औद्योगिक क्रांति के महान नेता रतन टाटा का निधन हो गया है. रतन जी और उनके परिवार ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में देश में बड़े उद्योग लगाने और लाखों लोगों को रोजगार देने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उनकी प्रेरणा से हजारों लोग आगे बढ़े हैं. रतन टाटा जी आज हमारे बीच नहीं हैं. रतन टाटा ने युवाओं को रोजगार दिया है, उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में, देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में काम किया है."
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
अभिनेता रजनीकांत ने ने कहा, "एक महान दिग्गज आइकन जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और जुनून से भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया. वह व्यक्ति जिसने हजारों उद्योगपतियों को प्रेरित किया. वह व्यक्ति जिसने कई पीढ़ियों के लिए लाखों नौकरियां पैदा कीं. वह व्यक्ति जिसे सभी प्यार करते थे और सम्मान देते थे. उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि. मैं इस महान आत्मा के साथ बिताए हर पल को हमेशा संजो कर रखूंगा. भारत का एक सच्चा सपूत अब हमारे बीच नहीं रहा. शांति से विश्राम करें."
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "रतन टाटा ने अपने अथक परिश्रम और प्रगतिशील दृष्टिकोण से भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयां दीं. जनकल्याण और मानवता की सेवा के क्षेत्र में रतन टाटा ने जो अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया है, वह सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा. देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी. रतन टाटा के परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें."
रतन टाटा के निधन पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं सरकार में एक तरह से मध्यम स्तर पर था. उस समय, हमने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सीईओ फोरम की शुरुआत की थी. वह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में स्वाभाविक पसंद थे जो इसका नेतृत्व करने वाले थे. इसलिए उन वर्षों में हम एक साथ मिलकर काम करते थे, साथ में अमेरिका की यात्रा करते थे. वह वास्तव में एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे. मुझे लगता है कि अगर आप आज भावनाओं, स्नेह, सम्मान के प्रवाह को देखें, तो मुझे उद्योग जगत में ऐसा कोई व्यक्ति याद नहीं आता जिसने बहुत व्यापक वर्ग के लोगों में इस तरह की भावना पैदा की हो. मेरा मतलब है, इसे वास्तव में राष्ट्रीय क्षति के रूप में देखा जाता है. वह अपने समय से आगे के व्यक्ति थे. उन्होंने टाटा समूह को एक तरह से विदेश में ले गए."
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने मुंबई पहुंचे अमित शाह.
रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "देश के महान सेवक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने अपने जीवन में जो योगदान दिया और देश के विकास को दिशा देने के लिए जो कदम उठाए, इतिहास उन्हें हमेशा बहुत सम्मान के साथ याद रखेगा."
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरकार और गोवा की जनता की ओर से मैं उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. रतन टाटा जैसे महान उद्योगपति ने औद्योगिक जगत में अपना और देश का नाम बनाया है... रतन टाटा ने स्टार्टअप इंडिया में निवेश कर कई युवाओं को औद्योगिक जगत से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वे अंत तक औद्योगिक जगत में सभी का समर्थन और मार्गदर्शन करते रहे."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, "रतन टाटा ने सिर्फ व्यापार साम्राज्य को ही नहीं बढ़ाया, बल्कि देश के विकास के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण है... वह सचमुच एक अद्वितीय व्यक्ति थे, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है... जब उन्होंने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई तो हमने उनसे बात की. एयर इंडिया का अधिग्रहण एक साहसिक कदम था. यह आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने यह किया... उन्हें न केवल आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास के ताने-बाने को गढ़ने वाले एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में जाना जाता रहेगा, बल्कि वे एक महान व्यक्ति के रूप में भी जीवित रहेंगे. जब भी मैं उनसे मिला, मैंने कुछ न कुछ सीखा."
AAP नेता संजय सिंह ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, "देश में ईमानदारी से व्यापार करके कैसे लोगों की सेवा की जा सकती है, कैसे अपने व्यापार का विस्तार किया जा सकता है और कैसे देश ही नहीं दुनिया में नाम कमाया जा सकता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण टाटा समूह है. रतन टाटा का निधन व्यापार जगत, देश और हम सबके लिए दुखद है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."
बालाजी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के MD और WTC मुंबई के चेयरमैन विजय कलंत्री ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, "रतन टाटा भारत के सबसे बड़े उद्योगपति थे, वे नए उद्यमियों का मार्गदर्शन करते थे, उन्हें वित्त भी प्रदान करते थे. ऐसे बहुत कम उद्योगपति होते हैं जो अपने बारे में न सोचकर दूसरों के बारे में सोचते हैं... वे कभी यह नहीं दिखाते थे कि वे रतन टाटा हैं... मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वे रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करें, क्योंकि वे ऐसे उद्योगपति हैं जिन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम किया है और सबको यह दिशा दिखाई है कि व्यक्ति को सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी काम करना चाहिए... हर उद्यमी को उनसे सीख लेनी चाहिए..."
महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट ने एक रेजोल्यूशन पास किया है. इसमें रतन टाटा को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की गई है.
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, "रतन टाटा का निधन बहुत दुखद है. इस देश के औद्योगिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, उन्होंने पूरे औद्योगिक जगत को एक नई दिशा दी थी."
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र विधानसभा के एलओपी विजय वडेट्टीवार ने कहा, "यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह सिर्फ एक उद्योगपति नहीं बल्कि एक देश प्रेमी थे."
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली से मुंबई रवाना होते वक्त अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रतन टाटा जी का निधन हो गया है. मुझे मुंबई जाना पड़ रहा है. मेरा उनसे बहुत खास नाता रहा है. उन्होने टाटा समूह को उस लेवल पर संभाला जब वह इतना ऊंचा नहीं था. साथ ही उन्होंने अपने ट्रस्ट से भारत के लिए बहुत कुछ किया. आज रतन टाटा जी नहीं रहे, लेकिन उनकी लेगेसी वह छोड़ कर जा रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रतन टाटा सच्चे राष्ट्रभक्त थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी NCPA लॉन में जाकर दर्शन करेंगे और वहांं से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में जाकर रुकेंगे. पार्थिव शरीर की जब अंतिम यात्रा शुरू होगी तब अमित शाह वरली श्मशान घाट भी जाएंगे.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
व्यावसायी अजय पीरामल (मुकेश अंबानी समधी) रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
मुंबई के पारसी समुदाय के लोग भी रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े.
शरद पवार भी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के दर्शन कर रहे हैं. सुप्रिया सुले भी साथ में हैं.
अजीत पवार और प्रफुल पटेल रतन टाटा के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे.
NCPA लॉन में जहां रतन टाटा का पार्थिव शरीर रखा गया है, वहां सर्व धर्म प्रार्थना हो रही है. सिख समुदाय की तरफ से प्रार्थना हो रही है. सिख धर्मगुरु अरदास प्रार्थना कर रहे हैं. हिंदू धर्म गुरु, मुस्लिम धर्म गुरु भी उपस्थित हैं. सभी धर्म के गुरु बारी-बारी से शांति प्रार्थना पाठ कर रहे हैं.
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को NCPA लॉन में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वरली के पारसी शमशान भूमि में पार्थिव शरीर को लेकर आएंगे. सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा. 45 मिनट के प्रेयर के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
रतन टाटा का पार्थिव शरीर उनके कोलाबा आवास पर रखा गया, राजकीय सम्मान देने पहुंचा पुलिस का बैंड.
मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "रतन टाटा एक सज्जन व्यक्ति, उद्योगपति, परोपकारी प्रचारक और एक राष्ट्रवादी थे. उन्होंने बीते हुए युग का प्रतिनिधित्व किया. उनकी आत्मा को शांति मिले.
रतन टाटा दो दशक से अधिक समय तक समूह की मुख्य होल्डिंग कंपनी ‘टाटा संस’ के चेयरमैन रहे और इस दौरान समूह ने तेजी से विस्तार करते हुए वर्ष 2000 में लंदन स्थित टेटली टी को 43.13 करोड़ रुपये अमेरिकी डॉलर में खरीदा, वर्ष 2004 में दक्षिण कोरिया की देवू मोटर्स के ट्रक-निर्माण परिचालन को 10.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा, एंग्लो-डच स्टील निर्माता कोरस समूह को 11 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा और फोर्ड मोटर कंपनी से मशहूर ब्रिटिश कार ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत सरकार की ओर से रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से बात की और संवेदना व्यक्त की.
1991 में रतन टाटा टाटा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बने. तब उन्होंने अपने चाचा जेआरडी टाटा से टाटा समूह के चेयरमैन का पदभार संभाला था. जेआरडी टाटा पांच दशक से भी अधिक समय से इस पद पर थे.
परिवार से जुड़ी कई कंपनियों में काम करने और अनुभव लेने के बाद 1971 में उन्हें समूह की एक फर्म ‘नेशनल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी’ का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया.
रतन टाटा ने 1962 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से वास्तुकला में बी.एस. की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद पारिवारिक कंपनी में शामिल हो गए.
रतन टाटा के पास 30 से ज्यादा कंपनियां थीं जो 6 महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में फैली थीं, इसके बावजूद वह सादगीपूर्ण जीवन जीते थे.
अरबपति हर्ष गोयनका ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया और एक्स पर एक पोस्ट में उन्हें ‘‘टाइटन’’ (अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति) करार दिया.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें ‘देश का महान सपूत’ बताया. गडकरी ने एक्स पर लिखा, ‘‘रतन टाटा के साथ मेरे तीन दशकों से घनिष्ठ पारिवारिक संबंध थे.’’
रतन टाटा का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे अंतिम संस्कार के लिए अपनी यात्रा पर निकलेगा.
रतन टाटा के निधन पर झारखंड में रखा गया एक दिन का शोक.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, "रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है. वे भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण से बहुत गहराई से जुड़े थे और उससे भी ज्यादा इसके वैश्वीकरण से. मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला और उनकी दूरदर्शिता और अंतर्दृष्टि से लाभ हुआ. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. ओम शांति."
रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार (10 अक्टूबर 2024) को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट मुंबई ले जाया जाएगा, ताकि आम लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकें. टाटा ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि हम आम लोगों से अनुरोध करेंगे कि वे गेट 3 से एनसीपीए लॉन में प्रवेश करें और गेट 2 से बाहर निकलें. परिसर में पार्किंग की सुविधा नहीं होगी.
बैकग्राउंड
Ratan Tata Death News: टाटा समूह के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा का दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात करीब 11:30 बजे निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. आज गुरुवार (10 अक्टूबर) को उनके अंतिम दर्शन के लिए दिग्गजों का तांता लगा हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को NCPA ग्राउंड में रखा गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उद्योगपति रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे. हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’’
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना मित्र और मार्गदर्शक बताया. एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं. वह वास्तव में एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है.’’ उन्होंने कहा कि 1991 से रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया. मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था. वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे.’’ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें देश का महान सपूत बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -